Womens Premier League WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) का विजयरथ रुक गया है. लगातार शुरुआती 5 मुकाबले जीतने के बाद मुंबई की छठे मैच में हार हुई है. उसका यह विजयरथ यूपी वॉरियर्स ने रोका है. ग्रुप स्टेज के 15वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने मुंबई टीम को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. डबल हेडर में दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच खेला गया. यह मैच आरसीबी ने 8 विकेट से जीत लिया.
मुकाबले में स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. यूपी टीम की स्टार प्लेयर दीप्ति ने पहले गेंदबाजी में कमाल दिखाया. उन्होंने 35 रन देकर अहम दो विकेट निकाले. इसके बाद बैटिंग में धमाल मचाया.
सोफी 1 रन से शतक चूंकी, RCB ने गुजरात को हराया
शनिवार को ही डबल हेडर में दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच खेला गया. मैच में गुजरात टीम ने पहले 4 विकेट पर 188 रन बनाए. टीम के लिए लॉरा वोल्वार्ड्ट ने 42 बॉल पर 68 रनों की पारी खेली. मगर वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं.
189 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए बेंगलुरु टीम ने 15.3 ओवर में ही 2 विकेट गंवाकर यह मैच जीत लिया. मैच में सोफी डेवाइन ने 36 बॉल पर 99 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने 8 छक्के और 9 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 275 का रहा. सोफी की आंधी में पूरी गुजरात टीम उड़ गई.
मैच में दीप्ति ने दिखाया दम
मुंबई के खिलाफ मैच में दीप्ति ने मुश्किल समय में नाबाद 13 रन बनाए और टीम को जीत दिलाकर ही लौटीं. इस हरफनमौला प्रदर्शन के लिए दीप्ति को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. बता दें कि मुंबई इंडियंस अपने शुरुआती 5 मैच जीतकर पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. जबकि यूपी वॉरियर्स प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है.
इस तरह यूपी टीम ने मुंबई को पटका
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई की टीम 127 रनों पर ही ढेर हो गई. टीम के लिए हीली मैथ्यूज ने 35 रनों की पारी खेली. जबकि अमेरिया केर ने 32 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 25 रनों की पारी खेली. मगर यह सभी प्लेयर टीम को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा सके. यूपी टीम के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने 3 विकेट लिए. जबकि दीप्ति और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2-2 सफलताएं हासिल कीं.
128 रनों के टारगेट के जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम ने 19.3 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 129 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. टीम के लिए ग्रेस हैरिस ने 39 और ताहिला मैग्रा ने 38 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. आखिर में दीप्ति ने नाबाद रहते हुए टीम को जिताया और पूरी महफिल लूट ली. मुंबई टीम के लिए अमेलिया केर ने 2 विकेट लिए.
aajtak.in