Women's World Cup: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलाना किंग ने फिरकी के कमाल से लिया विकेट, वॉर्न को दिया स्पेशल ट्रिब्यूट

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले में एलाना किंग ने जब विकेट लिया. तब उन्होंनेे शेन वॉर्न को स्पेशल ट्रिब्यूट दिया. वर्ल्डकप के इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत हुई है.

Advertisement
Alana King Tribute To Shane Warne (Twitter Grab) Alana King Tribute To Shane Warne (Twitter Grab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST
  • ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को वर्ल्डकप मैच में हराया
  • एलाना किंग ने शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि दी

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न के निधन के बाद शनिवार को दुनिया में जो भी क्रिकेट के मुकाबले खेले गए, वहां उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस वक्त महिला वर्ल्डकप चल रहा है और शनिवार को इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला गया. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की एलाना किंग ने जब एक विकेट लिया, तब उन्होंने शेन वॉर्न को स्पेशल ट्रिब्यूट दिया.

ऑस्ट्रेलियाई टीम जब बॉलिंग कर रही थी, उस वक्त इंग्लैंड की Tammy Beaumont बल्लेबाजी कर रही थीं. पारी के 28वें ओवर में तीसरी बॉर पर किंग ने लेग ब्रेक डाली और टैमी ने आगे बढ़कर शॉट खेलना चाहा. लेकिन बॉल इतना टर्न हुई कि बल्ले को हवा भी नहीं लगी, पीछे विकेटकीपर एलिसा हिली ने आसानी से स्टम्प कर दिया. 

Advertisement

एलाना किंग ने विकेट लेने के बाद जश्न मनाया और आर्म-बैंड की ओर इशारा किया. यानी उन्होंने शेन वॉर्न के नाम इस विकेट को किया. खास बात यह रही कि विकेट भी लेग ब्रेक पर मिला, जिसके लिए शेन वॉर्न हमेशा जाने जाते रहे. एलाना किंग के इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस मुकाबले में कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 310 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से रेचल हेनिस ने 130 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान मेग लैगिंग ने 86 रन बनाए. वहीं, इंग्लैंड की ओर से भी इस मुकाबले में शतक जड़ा गया. इंग्लैंड की नेट स्काइवर ने 85 बॉल में 109 रनों की पारी खेली. 

हालांकि, अंत में ऑस्ट्रेलिया की इस मुकाबले में जीत हुई. इंग्लैंड की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 298 रन बना पाई और ऑस्ट्रेलिया ने 12 रनों से मैच को अपने नाम किया. महिला वर्ल्डकप के ग्रुप में ऑस्ट्रेलियाई टीम अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है, उसके अभी दो प्वाइंट हैं. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement