Royal Challengers Bangalore: टीम बदली किस्मत नहीं, RCB का आईपीएल के बाद WPL में भी बुरा हाल

महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है और उसे लगातार दूसरे मैच में हार झेलनी पड़ी है. आरसीबी की हालत देखकर फैन्स को आईपीएल की याद आ गई है. आरसीबी की टीम साल 2008 के सीजन से आईपीएल का भी हिस्सा है, लेकिन खिताब जीतने का ख्वाब अबतक अधूरा है.

Advertisement
RCB Team RCB Team

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

महिला प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. सोमवार (06 मार्च) को मुंबई के ऐतिहासिक ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी को मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट से रौंद दिया. आरसीबी की हार इतनी शर्मनाक रही कि मुंबई ने 156 रनों के टारगेट का पीछा 34 गेंद बाकी रहते ही कर लिया.

लगातार दो हार के बाद आरसीबी की टीम पूरी तरह बैकफुट पर आ गई है. गौरतलब है कि स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली आरसीबी को अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी 60 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी मुकाबलों में अच्छा खेल दिखाना होगा, नहीं तो महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में  उसका खिताब जीतने का सपना चूर हो सकता है.

Advertisement

कब बदलेगी आरसीबी की किस्मत?

वैसे भी आरसीबी को अपने पहले खिताब का सालों से इंतजार है. आरसीबी की टीम साल 2008 के सीजन से ही आईपीएल का हिस्सा है, लेकिन खिताब जीतने का उसका ख्वाब अबतक अधूरा है. साल  2009, 2011 और 2016 के सीजन में तो आरसीबी ने फाइनल का भी हासिल किया था. यहां तक कि पिछले तीन आईपीएल सीजन में भी आरसीबी की प्लेऑफ तक का सफर तय किया. आईपीएल में लगातार नाकामी के बाद आरसीबी के फैन्स को उम्मीद थी कि महिला प्रीमियर लीग के जरिए टीम की किस्मत जरूर बदलेगी, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है.

क्लिक करें- अब अहमदाबाद में 'बिग टेस्ट', टीम इंडिया को चाहिए बदलाव या इस प्लेइंग-XI के साथ करेगी धमाल?

WPL की नीलामी में आरसीबी ने शानदार रणनीति का परिचय देते हुए कुछ बड़े नामों को अपनी टीम के साथ जोड़ा. स्टार ओपनर स्मृति मंधाना को तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा था. खास बात यह थी कि स्मृति मंधाना ऑक्शन की सबसे महंगी प्लेयर रहीं. इसके अलावा आरसीबी ने एलिसा पेरी, ऋचा घोष, हीदर नाइट, रेणुका सिंह, मेगन शूट, सोफी डिवाइन जैसे प्लेयर्स को भी खरीदने में संकोच नहीं किया. WPL की शुरुआत से पहले यह टीम काफी मजबूत दिख रही थी, लेकिन पहले दो मुकाबलों में आरसीबी का जिस तरह का प्रदर्शन रहा है, वह किसी बुरे सपने से कम नहीं है.

Advertisement

पहले दो मुकाबले में पूरी तरह फ्लॉप रही है आरसीबी

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने आरसीबी के गेंदबाजों की लेंथ-लाइन बिगाड़ करके रख दी. नतीजा ये हुआ कि दिल्ली ने दो विकेट पर 223 रनों का स्कोर बना दिया. फिर बल्लेबाजी में आरसीबी के बल्लेबाज संघर्ष करते दिखाई दिए थे और 20 ओवर्स खेलने के बावजूद वह आठ विकेट पर 163 रन ही बनाा सकी.

अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी टीम का हाल कुछ सही नहीं रहा. इस मैच में आरसीबी के पास एक बड़ा स्कोर बनाने का मौका था, लेकिन पूरी टीम मिलकर 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. फिर जब गेंदबाजी की बारी आई तब इस मोर्चे पर भी उसके प्लेयर्स फ्लॉप रहे और मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 14.2 ओवरों में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement