Rohit Sharma IPL Future: क्या रोहित शर्मा के लिए IPL 2024 आख‍िरी होगा, हार्द‍िक पंड्या के कप्तान बनने के बाद बने ये समीकरण!

रोहित शर्मा के लिए IPL 2024 का सीजन मुंबई इंडियंस की जर्सी में आख‍िरी हो सकता है. हार्द‍िक पंड्या के कप्तान बनने के बाद रोहित के लिए भी कई भव‍िष्य के समीकरण सामने आए हैं. इस बड़े बदलाव से रोह‍ित के कर‍ियर पर क्या असर पड़ेगा, आइए आपको बताते हैं.

Advertisement
रोहित शर्मा (@IPL) रोहित शर्मा (@IPL)

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली,
  • 16 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

Rohit Sharma-Hardik Pandya: हिटमैन रोहित शर्मा के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024 ) सीजन मुंबई इंडियंस की जर्सी में एक खिलाड़ी के रूप में आखिरी सीजन हो सकता है. दरअसल, इस फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को हार्दिक पंड्या को अपना नया कप्तान घोषित किया. रोहित की कप्तानी में टीम इस लीग की सबसे सफल फ्रेंचाइजी बनकर उभरी है.  रोहित ने 11 सीजन में मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी की, जिसमें से मुंबई इंडियंस पांच बार खिताब जीतने में सफल रहा.

Advertisement

मुंबई इंडियंस के इस कदम से यह स्पष्ट हो गया है कि रोहित अब खिलाड़ी के तौर पर इस फ्रेंचाइजी आगे की योजना में नहीं हैं.  आईपीएल के 2025 सीजन में में मेगा नीलामी होगी. आईपीएल कमेटी चार खिलाड़ियों ( तीन भारतीयों और एक विदेशी) को टीम में बरकरार रखने की अनुमति देगी. मुंबई की टीम भविष्य को ध्यान में रखते हुए हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह को रिटेन करना चाहेगी. पर रोहित के मौजूदा सत्र में दमदार प्रदर्शन से कई चीजें बदल सकती हैं. 

रोहित अब भी जून में टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी करने की दौड़ में बने हुए हैं. रोहित ने कई बार कहा है कि वह मुंबई इंडियंस को छोड़कर किसी अन्य फ्रेंचाइजी के लिए कभी नहीं खेलेंगे. मीडिया रिपोर्टों में यह बात भी सामने आई है कि उत्तर भारत की एक आईपीएल फ्रेंचाइजी उन्हें कप्तान और मेंटर की भूमिका निभाने के लिए मुंह मांगी रकम देने को तैयार है. ऐसे में क्या वह अपना मन बदलेंगे, यह बड़ा सवाल है? 

Advertisement

मुंबई इंडियंस की प्रेस र‍िलीज में रोह‍ित का बयान नहीं 

मुंबई इंडियंस ने जो बयान जारी किया वह एक स‍िंपल प्रेस र‍िलीज थी. इसमें आईपीएल के महानतम कप्तानों में से एक रोह‍ित का बयान नहीं होना चौकाने वाला था. इस फ्रेंचाइजी कोचिंग के ग्लोबल हेड महेला जयवर्धने ने  रोहित को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया. यह सब तब हुआ जब महज 48 घंटे पहले रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर वर्ल्ड कप के अनुभव के बारे में बात की थी. 

रोह‍ित ने क्यों नहीं किया कप्तानी छोड़ने का ऐलान 

फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर नजर रखने वाले कई दिग्गजों को आश्चर्य हुआ कि रोहित को खुद पद छोड़ने का मौका क्यों नहीं दिया गया. हार्दिक के कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने से बल्लेबाज रोहित स्वछंद होकर बल्लेबाजी करेंगे और भविष्य में हो सकता है कि वह किसी और टीम की जर्सी में दिखे.

मुंबई के पिछले तीन IPL सीजन अच्छे नहीं रहे 

मुंबई के लिए आईपीएल के पिछले तीन सीजन अच्छे नहीं रहे. 2021 में हार्दिक पूरी तरह से फिट नहीं थे, इसके बाद बुमराह चोट के कारण सीजन से बाहर रहे. टीम ने जोफ्रा आर्चर के लिए बड़ी बोली लगाई, लेकिन वह भी चोट के कारण टीम के काम नहीं आए, जब तक रोहित खुद से कुछ नहीं बताते तब तक यह अनुमान लगाना बहुत मुश्किल होगा कि इस फ्रेंचाइजी ने अपने दिग्गज खिलाड़ी के साथ किस तरह की बातचीत की है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement