लॉर्ड्स में 5 विकेट लेने के बाद क्यों नहीं मनाया जश्न, बुमराह ने किया चौंकाने वाला खुलासा

भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके. यह जसप्रीत बुमराह का टेस्ट करियर का 15वां पांच विकेट haul था. हालांकि, लॉर्ड्स में यह उपलब्धि उनके नाम पहली बार दर्ज हुई.

Advertisement
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह. टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके. यह जसप्रीत बुमराह का टेस्ट करियर का 15वां पांच विकेट haul था. हालांकि, लॉर्ड्स में यह उपलब्धि उनके नाम पहली बार दर्ज हुई. किसी भी क्रिकेटर के लिए लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर नाम दर्ज कराना एक सपने के सच होने जैसा होता है. यह उन चुनिंदा खिलाड़ियों की उपलब्धियों की पहचान है, जो क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित मैदान पर इतिहास रचते हैं. जब बुमराह ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन लॉर्ड्स में अपना पहला फाइफर लिया, तो उम्मीद थी कि वह अपनी पारंपरिक प्लेन सेलिब्रेशन करेंगे. लेकिन इसके विपरीत, वह चुपचाप अपने रन-अप पर लौट गए.

Advertisement

बुमराह ने क्यों नहीं किया सेलिब्रेट

हालांकि बुमराह की यह शांति थकान की वजह से थी, जैसा कि उन्होंने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुस्कराते हुए कहा. उन्होंने कहा, 'मैंने सेलिब्रेट नहीं किया क्योंकि मैं थक गया था. अब मैं 21-22 साल का नहीं हूं कि कूदता फिरूं. योगदान देकर अच्छा लगा, लेकिन मेरा ध्यान अगली गेंद डालने पर था.'

दूसरे टेस्ट से विश्राम के बाद वापसी कर रहे बुमराह ने एक बार फिर दिखा दिया कि वह क्यों भारत के सभी प्रारूपों में प्रमुख गेंदबाज हैं. उनके 5/74 के प्रदर्शन से भारत ने इंग्लैंड को 387 रन पर ऑलआउट किया. सुबह के सत्र में उन्होंने सीम बॉलिंग का क्लासिक नमूना पेश किया. सिर्फ सात गेंदों में उन्होंने जो रूट, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स को आउट कर इंग्लैंड को 251/4 से 271/7 तक पहुंचा दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'किसी का WIFE का...', बुमराह ने लिए पत्रकारों से मजे, सवाल का जवाब भूले, VIDEO

यह सीरीज़ में उनका लगातार दूसरा फाइफर और टेस्ट करियर का 15वां था. इसके साथ ही उन्होंने विदेशों में सबसे ज़्यादा फाइफर लेने के मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ दिया. रूट, जो 104 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, एक गेंद पर बोल्ड हुए जो अंदर की ओर आई और मिडल स्टंप उखाड़ गई. स्टोक्स को भी एक ऐसी ही अनप्लेएबल गेंद का सामना करना पड़ा.

जब बुमराह से दूसरे टेस्ट में न खेलने को लेकर की गई आलोचना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, सब पैसे कमा रहे हैं मेरे थ्रू, मुझे दुआ देंगे. जब तक जर्सी पहनी है, लोग जज करेंगे. सचिन सर ने 200 टेस्ट खेले, फिर भी उन्हें जज किया गया. इतने कैमरे हैं, लोग व्यूज़ और सब्सक्राइबर के पीछे भाग रहे हैं. अगर मेरे चेहरे से पैसे कमा रहे हैं, तो शायद मुझे आशीर्वाद भी मिलेंगे.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement