West Indies vs Scotland T20 World Cup: इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में काफी उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टूर्नामेंट का आगाज 16 अक्टूबर को हुआ और पहले ही दिन नामीबिया ने वर्ल्ड कप खिताब जीत चुकी श्रीलंका को शिकस्त दी थी. अब दूसरे ही दिन दूसरा बड़ा उलटफेर देखने को मिला है.
दूसरे दिन यानी सोमवार को क्वालिफाइंग राउंड के ग्रुप-बी में तीसरा मैच दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया. इस मुकाबले में किसी को भी उलटफेर की उम्मीद नहीं थी, लेकिन स्कॉटलैंड टीम ने विंडीज को 42 रनों से बुरी तरह रौंद दिया.
जॉर्ज मुंसी ने खेली मैच विनिंग पारी
होबार्ट में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने ही टॉस जीता था, लेकिन उसका पहले गेंदबाजी का फैसला गलत साबित हुआ. स्कॉटलैंड टीम ने जॉर्ज मुंसी (George Munsey) की फिफ्टी की बदौलत बड़ा स्कोर बना दिया. स्कॉटलैंड ने 5 विकेट पर 160 रन बनाए. मुंसी ने 53 बॉल पर 66 रनों की शानदार पारी खेली. विंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ और जेसन होल्डर ही 2-2 विकेट ले सके. मुंसी को ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
स्कॉटलैंड के स्पिनर्स ने विंडीज को फंसाया
बैटिंग में कमाल दिखाने के बाद स्कॉटलैंड ने गेंदबाजी में वेस्टइंडीज को बांधकर रख दिया. स्पिन गेंदबाज मार्क वाट और माइकल लीस्क ने मिलकर विंडीज की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया था. मार्क वाट ने 3 और लीस ने 2 विकेट लिए. इस तरह मैच में 161 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 118 रनों पर ही सिमट गई. जेसन होल्डर ने ही बैटिंग में 38 रन बनाए. इनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका.
नामीबिया ने इस तरह किया था उलटफेर
इस वर्ल्ड कप का पहला मैच नामीबिया और श्रीलंका के बीच रविवार को ही खेला गया था. मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए नामीबिया ने सात विकेट पर 163 रनों का स्कोर खड़ा किया था. नामीबिया की शुरुआत काफी खराब रही थी और उसने 93 रनों के स्कोर पर छह विकेट खो दिए थे. तब जेन फ्राइलिंक और जे. स्मिट ने 33 बॉल में 69 रनों की साझेदारी कर नामीबिया को अच्छे टोटल तक पहुंचा दिया. जेन फ्राइलिंक ने 44 और जेजे स्मिट ने 16 बॉल पर 31 रनों की तूफानी पारी खेली.
नामीबिया जैसी टीम के सामने श्रीलंका को मुश्किल नहीं होनी चाहिए था लेकिन हुआ इसके उल्टा. कागज पर कमजोर समझी जाने वाली नामीबिया ने एक-एक करके श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजना शुरू कर दिया. नतीजतन पूरी श्रीलंकाई टीम 19 ओवर्स में 108 रनों पर सिमट गई और उलटफेर का शिकार हुई.
aajtak.in