Desmond Haynes, WI Cricket: लगातार हार से तंग वेस्टइंडीज ने इस महान खिलाड़ी को दी टीम सेलेक्शन की कमान

वेस्टइंडीज क्रिकेट में बतौर लीड सेलेक्टर जुड़ने के बाद डेसमंड हेंस ने यह भी कहा कि वह हमेशा से ही वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की सेवा करना चाहते थे और जब उन्हें यह मौका मिला है तब वह उसे पूरी इमानदारी के साथ निभाएंगे.

Advertisement
Desmond Haynes (Getty) Desmond Haynes (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST
  • डेसमंड हेंस बने वेस्टइंडीज के लीड सेलेक्टर
  • रोजर हार्पर की जगह लेंगे हेंस
  • जून 2024 तक रहेगा कार्यकाल

वेस्टइंडीज ने पूर्व सलामी बल्लेबाज डेसमंड हेंस को वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड का लीड सेलेक्टर बना दिया गया है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने डेसमंड हेंस को 30 जून 2024 तक के लिए अपना लीड सेलेक्टर नियुक्त किया है. इसी बीच हेंस दो टी-20 विश्व कप और एक 50 ओवरों के विश्व कप के लिए टीम चुनेंगे. वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाजों में एक डेसमंड हेंस इस पद के लिए रोजर हार्पर की जगह लेंगे. रोडर हार्पर 2 साल तक वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के लिए बतौर लीड सेलेक्टर कार्यरत थे. 

Advertisement

65 वर्षीय डेसमंड हेंस ने इस मौके के बाद कहा, 'मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रिकी स्केरिट और क्रिकेट वेस्टइंडीज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का शुक्रिया अदा करता हूं. चयनकर्ता होना क्रिकेट में एक थैंकलेस जॉब है, लेकिन यह आपको गर्व की अनुभूति भी कराती है.' डेसमंड हेंस ने वेस्टइंडीज के लिए 80 और 90 के दशक में 16 साल तक क्रिकेट खेला. हेंस ने वेस्टइंडी के लिए 116 टेस्ट और 238 वनडे खेले हैं. दोनों फॉर्मेट को मिलाकर हेंस के नाम 35 इंटरनेशनल शतक हैं. 

वेस्टइंडीज क्रिकेट में बतौर लीड सेलेक्टर जुड़ने के बाद डेसमंड हेंस ने यह भी कहा कि वह हमेशा से ही वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की सेवा करना चाहते थे और जब उन्हें यह मौका मिला है तब वह उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे. इसके अलावा वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने भी डेसमंड हेंस का वेस्टइंडीज क्रिकेट के साथ जुड़ने पर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि उन्बें खुशी है कि हेंस जैसे महान खिलाड़ी वेस्टइंडीज क्रिकेट के साथ दोबारा जुड़ रहे हैं. 

Advertisement

वेस्टइंडीज के हालिया साल काफी खराब रहे हैं. वेस्टइंडीज 2022 विश्व कप टी-20 के सेमीफाइनल में भी जगह बनाने में नाकाम रहा था इसके 2019 में भी वेस्टइंडीज का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. डेसमंड हेंस के टीम के साथ जुड़ने के बाद टीम को बेहतर करने की उम्मीद होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement