IND vs NZ, Kanpur Test: न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने उड़ाया था मजाक, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशाम अपने दिलचस्प ट्वीट्स और खिलाड़ियों के पोस्ट पर टिप्पणियों के चलते सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहते हैं. कानपुर में जारी भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट के दूसरे दिन के दौरान नीशाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गए थे.

Advertisement
James Neesham (getty) James Neesham (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST
  • नीशाम ने लैथम के बहाने उड़ाया था भारतीय टीम का मजाक 
  • ...अब पूर्व भारतीय ओपनर ने दिया करारा जवाब 

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशाम अपने दिलचस्प ट्वीट्स और खिलाड़ियों के पोस्ट पर टिप्पणियों के चलते सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहते हैं. कानपुर में जारी भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट के दूसरे दिन के दौरान नीशाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गए थे. नीशाम ने कीवी ओपनर टॉम लैथम के बहाने भारतीय टीम का मजाक उड़ाया था.

दरअसल, दूसरे दिन टॉम लैथम को अपनी पारी के दौरान भाग्य का पूरा साथ मिला था. तीन बार मैदानी अंपायर ने लैथम को आउट करार दिया था, लेकिन लैथम ने रिव्यू लेकर फैसला बदलवा लिया. इसे लेकर जिमी नीशाम ने ट्वीट किया था, 'अगर टॉम लैथम यहां शतक जड़ देते हैं तो भारत अपने घर में डीआरएस लेने से मना कर सकता है.'

Advertisement

लैथम मैच के तीसरे दिन अपना शतक पूरा करने से पांच रन दूर रह गए. उन्हें अक्षर पटेल ने सब्स्टीट्यूट विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच आउट कराया. अब भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने लैथम के शतक नहीं बनाने के बाद जिमी निशाम को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

वसीम जाफर ने श्रीलंकाई अंपायर कुमार धर्मसेना की एक मीम वाली फोटो शेयर की है. धर्मसेना की फोटो पर लिखा था, 'हैलो, मैं धर्मसेना हूं, दोस्त मुझे डीआरएस (धर्मसेना रिव्यू सिस्टम) बुलाते हैं. जाफर ने साथ में लिखा, 'हमें डीआएस पसंद है जिमी, सिस्टम और इंसान दोनों.' 

बता दें कि वर्ल्डकप 2019 के फाइनल में जब इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का मुकाबला हुआ था, तब रिव्यू के चक्कर में ही न्यूजीलैंड वर्ल्डकप गंवा बैठा था. 

वसीम जाफर ने न्यूजीलैंड की पहली पारी को लेकर ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, 'मुझे लगा कि न्यूजीलैंड ने वेटिंग गेम‌ खेला है. कम से कम एक बल्लेबाज तो होना ही चाहिए जो जिम्मेदारी ले और खेल को गति दे. वे थोड़ा जल्दी स्कोर कर सकते थे. अगर गेंदबाज एक विकेट लेते हैं और एक नया बल्लेबाज आता है, तो उसके लिए तेज शुरुआत करना बहुत मुश्किल होता है. ऐसा तब होता है जब पैनिक फैला हुआ रहता है. न्यूजीलैंड टीम यहां एक ट्रिक मिस कर गई और रहाणे ने फील्ड सेट करने में अच्छी जिम्मेदारी निभाई.'

Advertisement



 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement