आमिर के बाद टेस्ट क्रिकेट छोड़ सकता है एक और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज

वहाब रियाज ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का मन बनाया है. वह इस मामले में औपचारिक ऐलान कनाडा टी-20 लीग से वापसी के बाद कर सकते हैं.

Advertisement
वहाब रियाज (Getty) वहाब रियाज (Getty)

aajtak.in

  • लाहौर,
  • 03 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बाद वहाब रियाज भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे. पाकिस्तान के अखबार दुनिया न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक वहाब ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से इस बारे में बात की है. वह इस मामले में औपचारिक ऐलान कनाडा टी-20 लीग से वापसी के बाद कर सकते हैं.

34 साल के रियाज ने अब तक पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट मैच खेले हैं और 83 विकेट चटकाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 63 रन देकर पांच विकेट है. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपना आखिरी टेस्ट मैच अक्टूबर-2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.

Advertisement

आमिर के फैसले पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों- वसीम अकरम, रमीज राजा और शोएब अख्तर ने नाराजगी जताई थी, लेकिन टीम के कोच मिकी ऑर्थर ने कहा था कि वह आमिर के फैसले के बारे में जानते थे.

ऑर्थर ने क्रिकइंफो से कहा था, 'यह काफी दिनों से तय था. आमिर मुझसे इस बारे में काफी दिनों से बात कर रहे थे. उनका टेस्ट करियर उनके शरीर पर प्रभाव डाल रहा था.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement