अब शारजाह में होगा टी-10 टूर्नामेंट, सहवाग-गेल करेंगे धमाका

दरअसल, यूएई में 21-24 दिसंबर 2017 तक एक नए तरह का टूर्नामेंट खेला जाएगा.

Advertisement
सहवाग और गेल सहवाग और गेल

विश्व मोहन मिश्र

  • ,
  • 24 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर अपने रंग में दिखेंगे. फैंस के पास सहवाग को एक अनोखे टूर्नामेंट में खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा. जहां क्रिस गेल, कुमार संगकारा और शाहिद अफरीदी भी अपने बल्ले से धमाका करेंगे. दरअसल, यूएई में 21-24 दिसंबर 2017 तक एक नए तरह का टूर्नामेंट खेला जाएगा.

यह एक टी-10 लीग होगी, जिसमें 10-10 ओवर के मैच खेले जाएंगे. अबतक क्रिकेट फैंस ने टी-20 क्रिकेट का मजा उठाया है. और अब उन्हें टी-10 के नए फॉर्मेट में एक अनोखा टूर्नामेंट देखने को मिलेगा. इस टूर्नामेंट के सभी मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.

Advertisement

इस टूर्नामेंट के लिए टीम पंजाबी, टीम पख्तून, टीम मराठा, टीम बांग्ला, टीम लंका, टीम सिंधी और टीम केरला के नाम आए हैं. शाहिद अफरीदी टीम पख्तून की कप्तानी करेंगे. इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी भी यूएई में ही की जाएगी.

एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के सदस्य मल्क होल्डिंग ने इस टूर्नामेंट को लेकर कहा कि हम टी-10 के नए फॉर्मेट को लेकर काफी उत्साहित हैं और 90 मिनट में लोगों को शानदार क्रिकेट देखने का मौका मिलेगा.

इससे पहले सहवाग यूएई में ही मास्टर्स चैंपियंस लीग-2016 में जेमिनी अरेबियंस की तरफ से खेलते दिखे थे. साथ ही उन्होंने 2015 में क्रिकेट ऑल स्टार्स टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया था. सहवाग ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement