Virat Kohli Hundred Ind vs WI 2nd Test: विराट कोहली ने खत्म किया सूखा... 1677 दिनों बाद विदेशी धरती पर जड़ा शतक, बनाए कई रिकॉर्ड्स

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑफ स्पेन टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया है. कोहली के टेस्ट करियर का यह 29वां शतक है. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है. कोहली ने काफी दिनों बाद विदेशी धरती पर कोई शतक लगाया है.

Advertisement
विराट कोहली (@Getty) विराट कोहली (@Getty)

aajtak.in

  • पोर्ट ऑफ स्पेन,
  • 21 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया है. कोहली ने मुकाबले के दूसरे दिन (21 जुलाई) शैनन गेब्रियल की गेंद को चौके के लिए भेजकर अपनी सेंचुरी पूरी की. कोहली ने 10 चौके की मदद से 180 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. कोहली के टेस्ट करियर का यह 29वां शतक रहा. इस शतक के साथ ही विराट कोहली के इंटरनेशनल शतकों की संख्या अब 76 तक पहुंच गई है. कोहली ने 206 गेंदों का सामना करते हुए 121 रन बनाए, जिसमें 11 चौके शामिल रहे. कोहली को अल्जारी जोसेफ ने रनआउट किया.

Advertisement

विराट कोहली ने काफी अरसे बाद विदेशी जमीन पर कोई टेस्ट शतक लगाया है. इससे पहले उन्होंने विदेशी धरती पर अपना आखिरी टेस्ट शतक 16 दिसंबर 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में पूरा किया था. अब 1677 दिन और 31 पारियों के बाद उन्होंने विदेशी धरती पर टेस्ट शतक लगाया है. कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ ये तीसरा टेस्ट शतक रहा. इससे पहले उन्होंने नार्थसाउंड (200) और राजकोट टेस्ट (139) में शतकीय पारी खेली थी.

कोहली अब टेस्ट शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है. विराट कोहली का इस साल टेस्ट क्रिकेट में यह दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने मार्च के महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में 186 रनों की पारी खेली थी. फैब-4 बल्लेबाजों में कोहली से ज्यादा टेस्ट शतक स्टीव स्मिथ (32) और जो रूट (28) के नाम है. वहीं केन विलियमसन (28) को उन्होंने अब टेस्ट शतकों के मामले में पछाड़ दिया है.

Advertisement

500वें मुकाबले में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी

विराट कोहली के करियर का यह 500वां इंटरनेशनल मुकाबला है, जिसे उन्होंने शानदार पारी खेलकर यादगार बना दिया है. कोहली ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने 500वें इंटरनेशनल मुकाबले में शतकीय पारी खेली है. इससे पहले कोई भी बल्लेबाज अपने 500वें मुकाबले 50 रन भी नहीं बना पाया था. इससे पहले 500वें मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम था, जिन्होंने 48 रनों की पारी खेली थी.

सचिन के रिकॉर्ड के करीब पहुंच रहे विराट कोहली... देखें सभी 76 शतकों की लिस्ट

विराट कोहली इस शानदार पारी के दौरान जैक्स कैलिस को पछाड़कर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर आ गए. विराट ने इस पारी के दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए. विराट के अलावा भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा ही ऐसा कर पाए हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक शतक (इंटरनेशनल मैच)
13 - सुनील गावस्कर
12 - जैक्स कैलिस
12 - विराट कोहली
11 - एबी डिविलियर्स

टेस्ट में नंबर 4 पर सर्वाधिक शतक
44- सचिन तेंदुलकर (भारत)
35- जैक्स कैलिस (साउथ अफ्रीका)
30- महेला जयवर्धने (श्रीलंका)
25- विराट कोहली (भारत)
24- ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement