सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से एक शतक दूर विराट कोहली, क्या मुंबई में करेंगे कमाल!

विराट कोहली आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले वनडे में सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं.

Advertisement
Virat Kohli Virat Kohli

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 13 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

  • विराट कोहली के पास सचिन की बराबरी करने का मौका
  • भारत कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे खेलेगा

विराट कोहली मंगलवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले वनडे में सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं. कोहली अगर भारत में एक और शतक जमा देते हैं तो वह घर में तेंदुलकर के बराबर शतक जामने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

Advertisement

वनडे में 49 शतक जमाने वाले तेंदुलकर ने भारत में 20 शतक जमाए हैं. कोहली अभी तक अपने घर में 19 शतक जमा चुके हैं. कोहली जब से खेल रहे हैं तब से लगातार रनों का अंबार लगाते जा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले कप्तान का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज कल यानी मंगलवार से होने जा रहा है. सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया के ऊपर यह सीरीज जीतने का दबाव होगा. पिछले साल मार्च 2019 में भारत को अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था.

पोंटिंग की भविष्यवाणी- वनडे सीरीज में भारत को 2-1 से हरा देगा ऑस्ट्रेलिया

Advertisement

मार्च में खेली गई इस वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद 3-2 से सीरीज अपने नाम की.  हैदराबाद और नागपुर में खेले गए पहले दो वनडे मैचों में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जबर्दस्त वापसी करते हुए भारत को लगातार तीन वनडे मैचों में मात देकर सीरीज जीती जो बिलकुल आसान लक्ष्य नहीं था.

भारत की धरती पर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने अब तक पांच बाइलैटरल वनडे सीरीज में शिकस्त दी है. वहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार बार वनडे सीरीज में हराया है. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने भारत में भारतीय टीम पर अपना दबदबा बनाया हुआ है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 14 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा वनडे 17 जनवरी को राजकोट और तीसरा वनडे मैच 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement