Ind Vs Sa, ODI Series: टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज की तैयारियों में जुट गई है. कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई में टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज जीतने की कोशिश करेगी. विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए ये सीरीज़ खास है, क्योंकि वनडे की कप्तानी से हटने के बाद ये उनकी पहली सीरीज़ है.
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन की तस्वीर जारी की है, जिसमें कप्तान केएल राहुल एक्शन में दिखाई दे रहे हैं. केएल राहुल के साथ कोच राहुल द्रविड़ और बाकी सभी खिलाड़ी मौजूद हैं.
खास बात ये है कि विराट कोहली भी अन्य प्लेयर्स की तरह सर्कल में खड़े हैं और कप्तान केएल राहुल की बातों को ध्यान से सुन रहे हैं. तस्वीर में विराट कोहली साथी प्लेयर श्रेयस अय्यर के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं.
अब 'कैप्टन' कोहली नहीं...
साल 2017 के बाद ये पहली बार है, जब विराट कोहली किसी दूसरे कप्तान की अगुवाई में कोई मैच खेलेंगे. महेंद्र सिंह धोनी के बाद केएल राहुल ही ऐसे दूसरे खिलाड़ी होंगे, जिनकी अगुवाई में विराट कोहली कोई मैच खेलेंगे.
साउथ अफ्रीका के लिए जब टीम का ऐलान हुआ था, उसी वक्त विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाया गया था. विराट ने खुद ही टी-20 की कप्तानी छोड़ चुके थे, ऐसे में सेलेक्टर्स ने व्हाइट बॉल फॉर्मेट के लिए एक ही कप्तान बनाना ठीक समझा और रोहित शर्मा को कमान दे दी. हालांकि, अब विराट ने टेस्ट की भी कप्तानी छोड़ दी है.
क्लिक करें: कप्तानी मिलने के बाद सिर्फ धोनी के अंडर में खेले हैं विराट कोहली, KL राहुल होंगे सेकंड बॉस
साउथ अफ्रीका का दौरा शुरू होने से पहले विराट कोहली के वनडे सीरीज़ खेलने पर संशय था, कई तरह की रिपोर्ट्स आ रही थीं. लेकिन विराट ने इन सभी रिपोर्ट्स को गलत साबित किया और साफ किया कि वह वनडे सीरीज़ जरूर खेलेंगे.
भारत का पहला मुकाबला 19 जनवरी को खेला जाना है, सीरीज़ में होने वाले कुल तीन मैच पांच दिन के भीतर ही खत्म हो जाएंगे. 19, 21 और 23 जनवरी को मैच होने हैं. रोहित शर्मा के चोटिल होने की वजह से केएल राहुल को कप्तानी का जिम्मा संभालना पड़ रहा है.
19 जनवरी, पहला वनडे, बोलैंड पार्क, पार्ल
21 जनवरी, दूसरा वनडे, बोलैंड पार्क, पार्ल
23 जनवरी, तीसरा वनडे, न्यूलैंड्स, केपटाउन
सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से
वनडे सीरीज़ के लिए भारत की टीम: केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, नवदीप सैनी
aajtak.in