Virat Kohli, Ind Vs Sa: अबकी बार, 100 के पार! रंग में लौटे किंग कोहली, आज आएगा 71वां शतक?

टीम इंडिया इस सीरीज़ में 0-1 से पीछे चल रही है, ऐसे में केएल राहुल की अगुवाई में टीम चाहेगी कि वह वापसी करे. लेकिन इस बार भी निगाहें पूर्व कप्तान विराट कोहली पर टिकी हैं.

Advertisement
Virat Kohli (Photo: PTI) Virat Kohli (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST
  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे
  • विराट कोहली से बड़े स्कोर की उम्मीद फिर जगी

Virat Kohli, Ind Vs Sa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार को सीरीज़ का दूसरा वनडे खेला जाना है. टीम इंडिया इस सीरीज़ में 0-1 से पीछे चल रही है, ऐसे में केएल राहुल की अगुवाई में टीम चाहेगी कि वह वापसी करे. लेकिन इस बार भी निगाहें पूर्व कप्तान विराट कोहली पर टिकी हैं. 

विराट कोहली ने पहले वनडे में अर्धशतक जमाया था, लेकिन उसके तुरंत बाद वह आउट हो गए थे. विराट कोहली बढ़िया टच में दिख रहे थे, ऐसे में फैन्स को उम्मीद है कि दूसरे वनडे में विराट कोहली का बल्ला फिर बोलेगा और इस बार तीन अंकों का आंकड़ा बिल्कुल पार होगा. 

पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने 51 रनों की पारी खेली और उसके बाद एक स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में वो अपना विकेट गंवा बैठे थे. विराट कोहली ने पहले मैच में शिखर धवन के साथ शानदार पार्टनरशिप की थी, जिसके दम पर टीम इंडिया अपने स्कोर को आगे बढ़ा पाई. इन दोनों के अलावा किसी और बल्लेबाज ने दम नहीं दिखाया. 

Advertisement

क्लिक करें: किंग कोहली का जलवा, तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड, पोंटिंग भी पीछे 

वनडे में रंग में हैं कोहली, बस शतक की आस!

विराट कोहली के बल्ले से कोई बड़ा स्कोर निकले दो साल से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन वनडे क्रिकेट में वह रंग में नज़र आए हैं. अगर विराट कोहली की पिछली कुछ पारियों को देख लें तो उन्हें बढ़िया शुरुआत मिली है, अर्धशतक भी बनाए हैं बस उससे आगे बढ़ने में दिक्कत पैदा हो रही है. 

विराट कोहली की आखिरी 6 वनडे पारियां: 51, 7, 66, 56, 63, 89

कप्तानी जाने के बाद पहली सीरीज़

बता दें कि विराट कोहली के लिए ये सीरीज़ इसलिए खास है, क्योंकि तीनों फॉर्मेट की कप्तानी जाने के बाद ये शुरुआती मुकाबले हैं. टी-20 वर्ल्डकप के बाद टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने वाले विराट कोहली अपने वनडे की कप्तानी भी गंवा बैठे. इसी दौरे पर विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement