Happy Birthday Virat Kohli: IPL में कभी नहीं लगी विराट की बोली, समुराई योद्धा का टैटू सबसे पसंदीदा... किंग कोहली के 5 अनसुने किस्से

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. कोहली ने क्रिकेट के मैदान पर ढेरों रिकॉर्ड्स बनाए हैं और उनमें से कुछ का टूटना नामुमकिन है. आज हम आपको किंग कोहली के बारे में पांच ऐसे अनसुने किस्से बताने जा रहे हैं, जो दुनिया की नजरों से छिपी हुई हैं.

Advertisement
विराट कोहली विराट कोहली

अनुराग कुमार झा

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली आज (5 नवंबर) 35 साल के हो गए. अपने दृढ़संकल्प के सहारे लक्ष्य साधने में कोहली हमेशा आगे रहे हैं. शुरू से ही चुनौतियों का सामना करने में माहिर रहे विराट ने साहस भरे खेल से भारतीय टीम को नए मुकाम तक पहुंचाया है. कोहली फिलहाल क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में व्यस्त हैं, जहां उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. कोहली अबतक सात मैचों में 442 रन बना चुके हैं.

Advertisement

विराट कोहली ने क्रिकेट के मैदान पर ढेरों रिकॉर्ड्स बनाए हैं और उनमें से कुछ का टूटना लगभग नामुमकिन है. कोहली के उनके बारे में जितना भी कहा जाए, वो कम है. फिर आज हम आपको किंग कोहली के बारे में पांच ऐसे अनसुने किस्से बताने जा रहे हैं, जो दुनिया की नजरों से छिपी हुई हैं. आइए जानते हैं इन बारे में...

1. विराट कोहली टैटू के शौकीन हैं और उन्होंने अपने शरीर पर कई टैटू बनवाए हुए हैं. कोहली के बाएं कंधे पर एक जापानी समुराई योद्धा का टैटू है. यह जापानी समुराई हाथ में एक तलवार लिए हुए है. विराट इस टैटू को अपना 'गुडलक' मानते हैं. अपने बाजू के पिछले हिस्से में ऊपर की ओर विराट ने अपने माता-पिता (सरोज और प्रेम) के नाम का टैटू हिंदी में बनवाया है. विराट के बाएं बाजू के टैटू में कैलाश पर्वत पर ध्यान में लीन भगवान शिव का चित्र है, जिसकी पृष्ठभूमि में मानसरोवर है.

Advertisement

बाएं बाजू पर ही शांति और शक्ति का प्रतीक मोनेस्ट्री (मठ) का टैटू है, जो क्रिकेट की पिच पर उनमें ऊर्जा भरता है. विराट ने ट्राइबल आर्ट भी बनवाया है. यह जनजातीय कला आक्रामकता का प्रतिनिधित्व करती है. विराट के दाएं बाजू में जॉडिएक साइन स्कॉर्पियो (वृश्चिक) का टैटू बना है. विराट नवंबर में पैदा हुए हैं, जो मान्यताओं के अनुसार वृश्चिक राशि का महीना है. बाएं हाथ के कंधे पर 'गॉड्स आई' का टैटू है, जो देखने की शक्ति का प्रतीक है. विराट ने ओम (ॐ) का टैटू भी बनाया हुआ है.

2. कोहली का निकनेम 'चीकू' है. दिल्‍ली के पूर्व क्रिकेट कोच अजीत चौधरी ने उन्‍हें ये नाम दिया था. इस नाम के पीछे एक दिलचस्प कहानी है. कोहली ने करियर के शुरुआती दिनों में एक फर्स्ट क्लास मैच से पहले अपने बाल छोटे कटवा लिए थे. इसके चलते विराट काफी गोल-मटोल नजर आ रहे थे और उनके कान बड़े-बड़े दिख रहे थे. कोहली को देखकर अजीत चौधरी को कॉमिक बुक चंपक के चीकू खरगोश की याद आ गई, जिसके बड़े-बड़े कान थे. ऐसे में अजीत चौधरी ने उन्हें 'चीकू' कहकर बुलाना शुरू कर दिया. धोनी अक्सर विकेट के पीछे से कोहली को 'चीकू' नाम से बुलाते थे.

3. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की दोस्ती बचपन से है. यही नहीं, अनुष्का कोहली के साथ बचपन में खूब क्रिकेट खेला करती थीं. अनुष्का शर्मा के पिता आर्मी ऑफिसर रहे हैं और उस दौरान अनुष्का का भाई कर्णेश क्रिकेट खेलता था. विराट भी उसके साथ खेलते थे. तब से अनुष्का और विराट की दोस्ती है.

Advertisement

4. विराट कोहली की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कभी बोली नही लगी. साल 2008 में आईपीएल ऑक्शन से एक महीने विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप भी जीता था. बीसीसीआई ने ये फैसला लिया कि अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए एक अलग ड्राफ्ट होगा. नीलामी के कुछ दिनों के बाद ड्राफ्ट प्रणाली के तहत विराट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा बने. विराट तब से इसी टीम के साथ जुड़े हुए हैं.

5. विराट कोहली को स्वादिष्ट खाना पसंद है. घर पर उन्हें अपनी मम्मी के हाथों की बनी मटन बिरयानी और खीर पसंद थी. वैसे विराट अब शाकाहारी हो चुके हैं. कोहली ने एक बार अनजाने में मलेशिया दौरे में तला हुआ कीड़ा खा लिया था. कोहली को करेला से सख्त नफरत है और उन्होंने यह डिश कभी नहीं खाया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement