13 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले विक्रम राठौड़ अब विराट और रोहित को सिखाएंगे बैटिंग!

विक्रम राठौड़ को 13 इंटरनेशनल मैचों का अनुभव है. ऐसे में वह अगर टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच बनते हैं, तो वह विराट और रोहित जैसे खिलाड़ियों को बैटिंग के गुर सिखाएंगे.

Advertisement
Vikram Rathour Vikram Rathour

तरुण वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

  • बल्लेबाजी कोच के रूप में राठौर संजय बांगड़ की जगह ले सकते हैं.
  • बल्लेबाजी कोच के लिए मार्क रामप्रकाश भी शॉर्टलिस्ट किए गए हैं.
  • विक्रम राठौड़ ने अपने करियर में 6 टेस्ट और 7 वनडे मैच खेले हैं.

एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय सीनियर चयन समिति ने विक्रम राठौड़ को भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच के लिए शॉर्टलिस्ट किया है. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज राठौड़ अब संजय बांगड़ की जगह ले सकते हैं जबकि भरत अरुण और आर. श्रीधर का अपने पद पर बने रहना लगभग तय है.

Advertisement

बल्लेबाजी कोच पद के लिए राठौड़ के अलावा मार्क रामप्रकाश भी शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं, लेकिन राठौड़ पहली पसंद माने जा रहे हैं. पचास वर्षीय विक्रम राठौड़ ने 1996 से 1997 के बीच भारत के लिए 6 टेस्ट और 7 वनडे मैच खेले हैं. राठौड़ ने 7 वनडे मैचों में 193 रन और 6 टेस्ट मैचों में 131 रन बनाए थे.

कुल मिलाकर विक्रम राठौड़ को 13 इंटरनेशनल मैचों का अनुभव है. ऐसे में अगर वह टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच बनते हैं तो वह विराट और रोहित जैसे खिलाड़ियों को बैटिंग के गुर सिखाएंगे. विराट कोहली की बात करें तो वह 387 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जबकि रोहित शर्मा खुद 341 इंटरनेशनल मैचों का अनुभव रखते हैं.

विक्रम राठौड़ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 146 मैचों में 49.66 की औसत से 11473 रन बनाए हैं. लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने 99 मैच खेलते हुए तकरीबन 3000 रन बनाए. साल 2003 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लिया था. पंजाब के इस पूर्व खिलाड़ी ने कुछ समय तक ओडिशा में वाइजैग विक्टर्स टीम की कोचिंग भी की थी.

Advertisement

विक्रम राठौड़ कुछ साल पहले 2016 तक संदीप पाटिल की अगुवाई वाली सीनियर चयन समिति के सदस्य थे. राठौड़ ने इससे पहले एनसीए बल्लेबाजी सलाहकार और अंडर-19 बल्लेबाजी कोच पद के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनका आवेदन रोककर रखा गया था क्योंकि उनके रिश्तेदार आशीष कपूर अंडर-19 चयन समिति के अध्यक्ष हैं.

चयन समिति ने अपने बीसीसीआई मुख्यालय में टीम का सपोर्ट स्टाफ चुनने के लिए उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया. एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय सीनियर चयन समिति में प्रसाद के अलावा, शरणदीप सिंह, गगन खोड़ा और जतिन परांजपे शामिल थे, जबकि देवांग गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये इसमें हिस्सा लिया.

समिति ने बल्लेबाजी कोच पद के लिए 14 उम्मीदवारों, गेंदबाजी कोच के लिए 12, फील्डिंग कोच के लिए 9, फिजियोथेरेपिस्ट पद के लिए 16, स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कोच पद के लिए 12 और एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर पद के लिए 24 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया.

चार दिवसीय यह साक्षात्कार सोमवार को शुरू हुआ और यह गुरुवार तक चला. चयन समिति ने गेंदबाजी कोच के लिए अरुण के अलावा पारस म्हाम्ब्रे और वेंकटेश प्रसाद को शॉर्टलिस्ट किया है, लेकिन माना जा रहा है कि अरुण अपने पद पर बने रहेंगे. इसके अलावा फील्डिंग कोच के लिए श्रीधर के अलावा अभय शर्मा और टी. दिलीप के नामों की शॉर्टलिस्ट किया गया है, लेकिन यहां भी श्रीधर के अपने पद पर बने रहने की उम्मीद है.

Advertisement

अरुण का गेंदबाजी कोच बने रहना पहले से ही तय था. वहीं फील्डिंग कोच आर. श्रीधर के भी टीम के साथ बने रहने की संभावनाएं थी. पूर्व बल्लेबाज प्रवीण आमरे ने भी बल्लेबाजी कोच के लिए आवेदन दिया था, लेकिन राठौड़ चयनकर्ताओं की पहली पसंद माने जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement