विजय शंकर नहीं दिखा पा रहे हैं दम, कमजोर पड़ रहा है मिडिल ऑर्डर

नंबर 4 पर विजय शंकर की नाकामी के कारण भारत का मिडिल ऑर्डर बीच के ओवरों में रन नहीं जुटा पा रहा है. विजय शंकर की कमजोरी के कारण निचले क्रम पर दबाव पड़ रहा है.

Advertisement
Vijay Shankar Vijay Shankar

तरुण वर्मा

  • मैनचेस्टर,
  • 28 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

भारत ने गुरुवार को वेस्टइंडीज को ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए मैच में 125 रनों के विशाल अंतर से मात देकर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में अपने विजय क्रम को जारी रखा है. लेकिन नंबर 4 पर बल्लेबाजी की गुत्थी अब तक नहीं सुलझी है.  

वर्ल्ड कप में भारत के नंबर 4 बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किए गए विजय शंकर का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है. नंबर 4 पर विजय शंकर की नाकामी के कारण भारत का मिडिल ऑर्डर बीच के ओवरों में रन नहीं जुटा पा रहा है.

Advertisement

शंकर नहीं दिखा पा रहे हैं दम

विजय शंकर की कमजोरी के कारण निचले क्रम पर दबाव पड़ रहा है, जिसके कारण भारत लगातार दो मैचों में 300 का स्कोर नहीं बना पाया है.

विजय शंकर की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए जा रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ शंकर 19 गेंदों पर मात्र 14 रन बनाकर आउट हो गए.

पंत की मांग हुई तेज

शंकर का वर्ल्ड कप में चयन नंबर 4 बल्लेबाज के तौर पर हुआ था, लेकिन वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. शंकर ने वर्ल्ड कप में अब तक खेले तीन मैचों में 58 रन बनाए हैं.

वर्ल्‍ड कप के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान किया गया तब विजय शंकर को मुख्‍य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने 3D खिलाड़ी बताया था.

विजय शंकर को अंबति रायडू पर तरजीह दी गई थी. बता दें कि शंकर ने पाकिस्‍तान के खिलाफ 15, अफगानिस्‍तान के खिलाफ 29 और वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ 14 रन बनाए हैं.

Advertisement

विजय शंकर के इस लचर प्रदर्शन के बाद ऋषभ पंत को टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग बढ़ गई है. पंत को वर्ल्‍ड कप में शिखर धवन के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम में जगह दी गई है.

For latest update  on mobile SMS to 52424 . for Airtel , Vodafone and idea users . Premium charges apply !!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement