पोंटिंग बोले- उस्मान ख्वाजा की बल्लेबाजी में है तकनीकी खामियां

पोंटिंग का मानना है कि ऑफ-स्पिन गेंदबाजों का सामना करने के दौरान ख्वाजा की बल्लेबाजी में तकनीकी कमियां नजर आती हैं.

Advertisement
उस्मान ख्वाजा उस्मान ख्वाजा

विश्व मोहन मिश्र

  • ब्रिस्बेन ,
  • 26 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने एशेज सीरीज में कंगारू बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा की बल्लेबाजी में तकनीकी गलतियों पर निशाना साधा है. पोंटिंग का मानना है कि ऑफ-स्पिन गेंदबाजों का सामना करने के दौरान ख्वाजा की बल्लेबाजी में तकनीकी कमियां नजर आती हैं.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शुक्रवार को ख्वाजा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और वह इंग्लैंड के गेंदबाज मोइन अली का सामना करने में असक्षम लग रहे थे, जिसके कारण वह 11 रन बनाकर ही आउट हो गए.

Advertisement

पोंटिंग ने कहा कि ‘ऑफ-स्पिन गेंदबाजी का सामना करने के दौरान ख्वाजा की बल्लेबाजी में साफ तौर पर कमी नजर आती है.’ हालांकि, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर ख्वाजा अच्छे हैं.

उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि उनकी बल्लेबाजी में कहीं न कहीं तकनीकी खामियां हैं. मुझे लगता है कि इस बारे में उन्हें कोचिंग दी जा सकती है. उनकी इस खामी को सुधारने पर काम किया जा सकता है, क्योंकि वह ज्यादा देर तक ऑफ स्पिन गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाते हैं और आउट हो जाते हैं.’

पोंटिंग ने कहा, ‘एक खिलाड़ी के तौर पर मुझे ख्वाजा बहुत पसंद हैं. उनकी बल्लेबाजी में केवल तकनीकी खामियां हैं, जिसमें सुधार की जरूरत है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement