नो बॉल विवाद: रवि और नंदन के खिलाफ प्रतिबंध की संभावना कम

रवि आईसीसी के एलीट पैनल में एकमात्र भारतीय अंपायर है. लेकिन, मुंबई इंडियंस के लसिथ मलिंगा की बड़ी 'नो बॉल' को नहीं देख सके और विवादास्पद परिस्थितियों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम छह रन से मैच हार गई.

Advertisement
Sanction unlikely for Ravi and Nandan Sanction unlikely for Ravi and Nandan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच गुरुवार को खेले गए मैच में गलत अंपायरिंग के बाद भी इस बात की संभावना कम है कि सुंदरम रवि पर कोई प्रतिबंध लगे क्योंकि टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय अनुभव वाले अंपायरों की संख्या काफी कम है. इस मैच की आखिरी गेंद को 'नो बॉल' नहीं दिए जाने पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने गुस्से का इजहार किया.

Advertisement

आईपीएल के 56 मैचों के लिए मैदान और टेलीविजन के लिए केवल 11 भारतीय अंपायर हैं, जिसका मतलब यह हुआ कि रवि को मैच रेफरी से नकारात्मक अंक मिलने के बाद भी बीसीसीआई शायद ही कोई सुधारात्मक उपाय कर सके.

अंपायरों के काम आवंटन से जुड़े एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘फिलहाल हमारे पास केवल 17 अंपायर हैं, जिन्हें मैदान और तीसरे अंपायरों का काम सौंपा गया है. उनमें से 11 भारतीय और एलीट पैनल के छह विदेशी अंपायर है. उनके अलावा, चौथे अंपायर के रूप में हमारे पास छह और भारतीय अंपायार है.’

रवि आईसीसी के एलीट पैनल में एकमात्र भारतीय अंपायर है. लेकिन, मुंबई इंडियंस के लसिथ मलिंगा की बड़ी 'नो बॉल' को नहीं देख सके और विवादास्पद परिस्थितियों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम छह रन से मैच हार गई.

Advertisement

IPL: बुमराह ने 6 साल बाद कोहली को अपने जाल में फंसाया, देखें VIDEO

कोहली ने मैच के बाद आईपीएल के अंपायरों को ‘आंखें खुली’ रखने की सलाह दी. रोहित शर्मा ने इस मुकाबले के दूसरे अंपायर सीके नंदन की आलोचना की. खासबात यह है कि नंदन को दो साल पहले बीसीसीआई पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ भारतीय अंपायर चुना गया था.

बीसीसीआई में अटकलें लगाई जा रही हैं कि रवि और नंदन का आईपीएल के प्ले-ऑफ मैचों में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा क्योंकि इरास्मस और क्रिस गैफ्नी जैसे अंतरराष्ट्रीय अंपायर मौजूद हैं.

प्रशासकों की समिति (सीओए) के साथ बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी लंबे समय से भारतीय अंपायरों के घटते स्तर को लेकर चिंतित है, लेकिन उसका समाधान नहीं निकाल पा रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘हमारे पास जो 11 अंपायर हैं, उसमें से केवल पांच ऐसे हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की है. रवि के अलावा नंदन, शमशुद्दीन, अनिल चौधरी और नितिन मेनन हैं आईसीसी के अंतरराष्ट्रीय पैनल में हैं. अन्य छह अंपायर फिलहाल घरेलू मैचों में अंपायरिंग कर रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मैच रेफरी मनु नायर के पास अपनी रिपोर्ट में रवि और नंदन की गलतियों का उल्लेख करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. इस बात को मानना होगा कि उनकी जगह दूसरों को लेने से स्थिति और खराब होगी. इसलिए उन्हें सजा देने का सवाल ही नहीं उठता.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement