टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग अपने गजब के ट्वीट्स के लिए जाने जाते हैं. सहवाग अकसर अपने ट्वीट्स से सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं. इस बार सहवाग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया. सहवाग ने दिल्ली से खेलने वाले खिलाड़ियों के साथ अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर डाली, जिसमें उन्होंने दिल्ली बॉयज और पुरानी यादें कैप्शन डाला.
तस्वीर में सहवाग के साथ गौतम गंभीर, लेग स्पिनर अमित मिश्रा और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा दिख रहे हैं. मौजूदा समय में सिर्फ ईशांत शर्मा ही टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं. ईशांत फिलहाल श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ हैं लेकिन उन्हें अब तक एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला है. गौतम गंभीर का भी टीम में वापसी करना मुश्किल है, वहीं पिछले समय तक टीम इंडिया में रहने वाले अमित मिश्रा भी टीम से ड्रॉप हो चुके हैं.
बात करें वीरेंद्र सहवाग की तो वो टीम इंडिया के हेड कोच बनने की रेस में थे लेकिन इस मुकाबले में वो रवि शास्त्री से हार गए. दरअसल, कप्तान विराट कोहली रवि शास्त्री को कोच बनाने के पक्ष में थे, जिसके चलते सहवाग कोच नहीं बन पाए.
बहरहाल सहवाग मस्तमौला इंसान हैं, उन्हें इससे ज्यादा फर्क भी नहीं पड़ा. जब टीम इंडिया के नए कोच का ऐलान हुआ तो सहवाग अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने कनाडा चले गए थे. सहवाग भले ही टीम इंडिया के कोच ना बने हों लेकिन अपने ट्वीट्स से वो प्रशंसकों को हंसाते रहते हैं और साथ में अपनी कमेंट्री से भी उन्होंने लोगों के दिल में जगह बनाई है.
केशवानंद धर दुबे / विजय रावत