बीसीसीआई अपने होम सीजन के लिए नए स्टेडियम का ऐलान कर चुकी है. बीसीसीआई ने अगले होम सीजन के लिए गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम में दो नए स्टेडियम बनाए हैं. अब आईसीसी ने भारत के पूर्व तेज गेंद जवागल श्रीनाथ को इन स्टेडियम का दौरा करने को कहा है. आईसीसी का ये नियम है कि किसी भी नये स्टेडियम में मैच से पहले आईसीसी से मंजूरी लेनी पड़ती है और आईसीसी स्टेडियम की जांच के बाद ही खेलने की मंजूरी देता है. आईसीसी पहले ये देखता है कि स्टेडियम आईसीसी के नियमों के मुताबिक सही है या फिर नहीं और इसके बाद ही मैच कराने की मंजूरी देता है. माना जा रहा है श्रीनाथ जल्द ही दोनों स्टेडियम का दौरा करेंगे और फिर आईसीसी को स्टेडियम के बारे में जानकारी देंगे.
हालांकि बीसीसीआई को इसका पूरा भरोसा है कि दोनों स्टेडियम में मैच कराने के लिए आईसीसी की हरी झंडी मिल जाएगी. बीसीसीआई ने दोनों स्टेडियम में एक-एक टी20 मैच कराने का फैसला लिया है. इन स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ होने वाला टी20 मैच खेला जाना है. बीसीसीआई पहले ही अपने होम सीजन का ऐलान कर चुकी है.
भारत को पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है और इसके बाद भारत को श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है.
भारतीय टीम फिलहाल श्रीलंका के दौरे पर है. श्रीलंका में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया. इसके बाद भारतीय टीम ने पहले वनडे में भी श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. दूसरे मैच में भी भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने खबर लिखे जाने तक 7 विकेट पर 160 रन बना लिए थे.
विश्व मोहन मिश्र