न्यूजीलैंड में बना टी-20 का वर्ल्ड रिकॉर्ड, दिल्ली का कीर्तिमान टूटा

नाइट्स टीम ने पिछले साल आईपीएल में सबसे तेज 200+ रनों का पीछा करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. तब दिल्ली डेयरडेविल्स ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ 17.3 ओवर में 214 रन बनाकर मैच जीता था.

Advertisement
नाइट्स टीम का बल्लेबाज नाइट्स टीम का बल्लेबाज

विश्व मोहन मिश्र

  • ऑकलैंड,
  • 07 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

न्यूजीलैंड के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट के दौरान बड़ा रिकॉर्ड बन गया. बर्गर किंग सुपर स्मैश के 23वें मैच में नाइट्स (नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स) की टीम ने सबसे तेज 200 से ज्यादा रनों का चेज करने का टी-20 वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.

रविवार को ईडन पार्क ओवल में ऑकलैंड की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 202 रन बनाए. नाइट्स ने जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य 16.5 ओवरों में हासिल कर लिया.

Advertisement

इसके साथ ही नाइट्स टीम ने पिछले साल आईपीएल में सबसे तेज 200+ रनों का पीछा करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. तब दिल्ली डेयरडेविल्स ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ 17.3 ओवर में 214 रन बनाकर मैच जीता था.

टी-20: सबसे तेज 200+ का टारगेट हासिल करने का रिकॉर्ड

16.5 ओवर - नाइट्स विरुद्ध ऑकलैंड, 2018 (स्कोर 203/4)

17.3 ओवर- दिल्ली डेयरडेविल्स विरुद्ध गुजरात लॉयन्स, 2017 ( स्कोर 214/3)

17.4 ओवर - दक्षिण अफ्रीका विरुद्ध वेस्टइंडीज, 2007 ( स्कोर 208/2)

18.0 ओवर - सॉमरसेट विरुद्ध हैम्पशायर, 2010 (स्कोर 220/4)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement