एशेज: टिम पेन की 7 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में हुई वापसी

तस्मानिया के लिए खेलने वाले पेन ने ऑस्ट्रेलिया के अपना आखरी टेस्ट मैच 2010 में खेला था. टीम में 34 वर्षीय बल्लेबाज शॉन मार्श को भी जगह दी गई है.

Advertisement
टिन पेन टिन पेन

विश्व मोहन मिश्र

  • ब्रिस्बेन,
  • 17 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर 23 नवंबर से इंग्लैंड के साथ होने वाले एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा कर दी है. 32 वर्षीय विकेटकीपर टिम पेन की सात साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. तस्मानिया के लिए खेलने वाले पेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच 2010 में खेला था. टीम में 34 वर्षीय बल्लेबाज शॉन मार्श को भी जगह दी गई है.

Advertisement

सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ की जगह 24 वर्षीय विकेटकीपर कैमरन बैंक्रॉफ्ट को टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक महज एक टी-20 मैच ही खेला है.तेज गेंदबाज चैड शेयर्स और जैक्सन बर्ड को भी टीम में शामिल किया गया है.

टिम पेन ने अपने चयन पर कहा है, मैं थोड़ा हैरान था. मैंने पहला मैच सात साल पहले खेला था और ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं फिर से अपना पहला मैच खेलने जा रहा हूं.' टीम में धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और विकेटकीपर मैथ्यू वेड को भी शामिल नहीं किया गया.

ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकार्ता ट्रेवर हॉन्स ने कहा, 'हमें टीम चुनने में काफी समय लगा, क्योंकि दावेदारों की संख्या अधिक थी. हमने टीम का चयन करने के लिए प्रदर्शन के स्तर को बढ़ाया है, हम साधारण प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं देना चाहते थे.'

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की टीम : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, कैमरुन बैंक्रॉफ्ट, जैक्सन बर्ड, पैट कमिंस, पीटर हैंडस्कॉम्ब, जोस हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, नेथन लॉयन, शॉन मार्श, टिम पेन, चैड सेयर्स और मिशेल स्टार्क.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement