सचिन तेंदुलकर ने खेलों से जुड़ी चोटों पर 12000 डॉक्टरों के साथ अपने अनुभव बांटे

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने खेलों से जुड़ी चोटों को लेकर लाइव वेबिनार में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने देशभर के युवा डॉक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अपने अनुभव साझा किए.

Advertisement
 Sachin Tendulkar- tennis elbow injury (File photo) Sachin Tendulkar- tennis elbow injury (File photo)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 12 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने खेलों से जुड़ी चोटों को लेकर लाइव वेबिनार में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने देशभर के युवा डॉक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अपने अनुभव साझा किए. अपने दो दशक से भी लंबे शानदार करियर के दौरान सचिन तेंदुलकर को भी कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा था, जिनमें सबसे प्रमुख टेनिस एल्बो की चोट है.

Advertisement

सचिन को हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुधीर वॉरियर से पता चला कि देशभर के कई युवा चिकित्सक लॉकडाउन के दौरान लाइव वेबिनार के माध्यम से खेलों से जुड़ी चोटों पर अपनी जानकारी एक-दूसरे के साथ बांट रहे हैं.

खेलों से जुड़ी चोटों पर शनिवार को एक सत्र का आयोजन किया गया और सचिन भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने. उन्होंने इस सत्र में भाग लेने वाले देशभर के करीब 12000 डॉक्टरों से बातचीत की. इस दौरान पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि वह सेवाओं के लिए चिकित्सा समुदाय के आभारी हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस कार्यक्रम से युवा डॉक्टरों को सीखने में मदद मिलेगी.

सुधीर वॉरियर ने भारतीय क्रिकेट टीम के फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल के साथ बातचीत की. पटेल इससे पहले आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के साथ काम कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement