Team India Wear Black Armbands: अफगानिस्तान से मैच में काली पट्टी बांधकर उतरी भारतीय टीम, जानिए क्या है वजह

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में गुरुवार (20 जून) को अपना पहला मैच खेलने उतरी. यह मैच अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाउन के केनिंग्सटन ओवल मैदान पर रहा, जिसमें भारतीय खिलाड़ी अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे.

Advertisement
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा.

aajtak.in

  • बारबाडोस,
  • 20 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

Team India Wear Black Armbands: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में गुरुवार (20 जून) को अपना पहला मैच खेलने उतरी. यह मैच अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाउन के केनिंग्सटन ओवल मैदान पर रहा, जिसमें भारतीय खिलाड़ी अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे.

ऐसे में फैन्स को मन में यह सवाल जरूर रहा कि आखिर भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा क्यों किया? इसके जवाब में हम आपको बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर डेविड जॉनसन को श्रद्धांजलि दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इस पूर्व क्रिकेटर की चौथी मंजिल से गिरकर मौत, भारतीय टीम के लिए खेले 2 टेस्ट मैच

टीम ने दी डेविड जॉनसन को श्रद्धांजलि

दरअसल, जॉनसन की गुरुवार (20 जून) को ही अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से गिरने से मौत हो गई. माना जा रहा कि जॉनसन की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं थी, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या की है. कोट्टानूर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल, कोट्टानूर पुलिस जानकारी जुटा रही है.

T20 World Cup CoveragePoints TableT20 World Cup 2024 SchedulePlayer Stats

इसी दिन भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में अपना पहला मैच भी खेलने उतरी. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी बाजू पर काली पट्टी बांधकर डेविड जॉनसन को श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि जॉनसन 52 साल के थे. उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. जॉनसन अपने घर के पास में ही क्रिकेट अकादमी चला रहे थे, लेकिन पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे.

Advertisement

जॉनसन का ऐसा रहा क्रिकेट करियर

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन ने भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 47.66 के एवरेज से 3 विकेट चटकाए. जॉनसन को भारत के लिए वनडे मैच खेलने का मौका नहीं मिला. जॉनसन ने साल 1996 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. जवागल श्रीनाथ के इंजर्ड होने के चलते उन्हें उस मैच में मौका मिला था. 

डेविड जॉनसन ने घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने 39 फर्स्ट क्लास और 33 लिस्ट ए मैच खेले. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 28.63 के एवरेज और 47.4 की स्ट्राइक रेट से 125 विकेट लिए. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक शतक भी लगाया. जबकि लिस्ट ए मैचों में जॉनसन ने 41 विकेट लिए. साल 2015 में वह कर्नाटक प्रीमियर लीग में खेलते नजर आए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement