India Vs Australia 2023 ODI Series Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच मोहाली में हो रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने पहले टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मैच के लिए टीम इंडिया में पांच बड़े बदलाव हुए हैं ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी की वापसी हुई है. टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल एक और ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को जगह नहीं मिली है.
एक तरह से इन सभी खिलाड़ियों को मिला मौका वर्ल्ड कप के लिहाज से बेहद अहम है. क्योंकि अभी भी इन खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप में चांस मिल सकता है.
ऑस्ट्रेलिया की भारत के खिलाफ प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम जाम्पा
भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वनडे का रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium) में वनडे फॉर्मेट में 5 बार मुकाबला हुआ है. जहां भारत ने महज एक मुकाबला जीता है, वहीं उसे चार मैचों में हार मिली है. खास बात यह है कि पिछले चार मैचों में टीम इंडिया को हार मिली है.
3 नवम्बर 1996 को इस वेन्यू पर भारत को एकमात्र जीत मिली है. शेष सभी मैचों में उसे शिकस्त का मुंह देखना पड़ा है. इस वेन्यू पर दोनों ही टीमों के बीच आखिरी बार भिड़ंत 10 मार्च 2019 को हुई थी, जहां टीम इंडिया को 4 विकेट से हार मिली.
ऑस्ट्रेलिया का मोहाली में वनडे में रिकॉर्ड बहुत शानदार है. उसने यहां कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जहां उसे 6 में जीत और एक में हार मिली, जो भारत के खिलाफ है. वहीं टीम इंडिया ने यहां अब तक कुल 16 मैच खेले हैं. इसमें 10 में जीत और 6 में हार मिली है.
भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे में हेड डू हेड
इन दोनों ही देशों के बीच अब तक कुल 146 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इनमें भारत को 54 में जीत मिली है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 82 वनडे जीते हैं. वहीं 10 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है. वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारत में कुल 67 वनडे खेले गए हैं. जहां टीम इंडिया 30 मैच जीते हैं, वहीं 32 में हार मिली है. 5 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है.
aajtak.in