IND vs AFG 3rd T20 Match: भारतीय टीम बनाएगी क्लीन स्वीप की ये अनोखी हैट्रिक... ऑस्ट्रेलिया-विंडीज बन चुके शिकार

भारतीय टीम ने अपने घर में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. अब भारतीय टीम के पास सीरीज में क्लीन स्वीप का मौका है. यदि ऐसा होता है तो भारतीय टीम क्लीन स्वीप की एक अनोखी हैट्रिक पूरी कर लेगी. दरअसल, भारत और अफगानिस्तान के बीच यह पहली द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली जा रही है.

Advertisement
रोहित शर्मा और इब्राहिम जादरान. रोहित शर्मा और इब्राहिम जादरान.

श्रीबाबू गुप्ता

  • बेंगलुरु,
  • 16 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

India vs Afghanistan 3rd T20 Match: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने घर में अफगानिस्तान को टी20 सीरीज में करारी शिकस्त दी है. भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है. अब भारतीय टीम के पास सीरीज में क्लीन स्वीप का मौका है.

बता दें कि भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार (17 जनवरी) को बेंगलुरु में खेला जाएगा. यदि भारतीय टीम यह मुकाबला जीतती है, तो वो अफगानिस्तान को सीरीज में क्लीन स्वीप से हराएगी.

Advertisement

भारतीय टीम के लिए अपना घर है अभेद्य किला... लगातार 15 सीरीज से कोई नहीं हरा सका

ऑस्ट्रेलिया को पहली ही सीरीज में किया था क्लीन स्वीप

यदि ऐसा होता है तो भारतीय टीम क्लीन स्वीप की एक अनोखी हैट्रिक पूरी कर लेगी. दरअसल, भारत और अफगानिस्तान के बीच यह पहली द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली जा रही है. ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की यह क्लीन स्वीप से जीत बेहद खास होने वाली है.

भारतीय टीम ने इससे पहले किसी टीम के खिलाफ 3 या उससे ज्यादा मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज का आगाज करते हुए सिर्फ 2 बार ही क्लीन स्वीप से जीत दर्ज की है. सबसे पहले भारतीय टीम ने जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. हालांकि इससे पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 और 2 मैचों की तीन सीरीज खेली थी.

Advertisement

फिर विंडीज के खिलाफ पहली सीरीज क्लीन स्वीप से जीते

इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी बार यह उपलब्धि अगस्त 2019 में हासिल की थी. जब वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था. यह सीरीज वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेली गई थी. हालांकि भारतीय टीम ने अपने घर में इस तरह (पहली ही सीरीज में) का क्लीन स्वीप अब तक नहीं किया है.

यदि 17 जनवरी को तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम अफगानिस्तान को शिकस्त देती है, तो वो किसी टीम के खिलाफ पहली ही सीरीज में अपने घर में पहली बार क्लीन स्वीप करेगी. साथ ही ओवरऑल इस तरह क्लीन स्वीप की यह अनोखी हैट्रिक भी पूरी हो जाएगी.

पिछली 15 सीरीज से घर में नहीं हारी भारतीय टीम

भारतीय टीम अपने घर में पिछली 15 टी20 द्विपक्षीय सीरीज में हारी नहीं है. 15वीं सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही है. भारतीय टीम को आखिरी बार फरवरी 2019 में हार झेलनी पड़ी थी. तब ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 2 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था. इसके बाद से यानी जून 2019 के बाद से भारतीय टीम ने एक भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है.

सीरीज के लिए भारत और अफगानिस्तान की टीमें:

Advertisement

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार.

अफगानिस्तानी टीम: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब-उर-रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन-उल-हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद और गुलबदीन नायब.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement