Team India for T20 World Cup 2024: वर्ल्ड कप ओपनर्स की रेस में आए यशस्वी जायसवाल, युवराज का 'चेला' भी दावेदार

Team India Opener T20 World Cup 2024: यशस्वी जायसवाल का आख‍िरकार बल्ला आईपीएल में चल गया है, उन्होंने 22 अप्रैल को मुंबई के ख‍िलाफ इस आईपीएल में अपने कैल‍िबर की पारी खेली और शानदार शतक जड़ा. ऐसे में रोहित शर्मा के साथ उन्होंने भी एक दावेदारी ठोंकी है. वहीं विराट कोहली के बतौर ओपनर खेलने की चर्चा चल रही है. युवराज सिंह के शागिर्द अभ‍िषेक शर्मा भी एक दावेदार हैं.

Advertisement
Abhishek Sharma-Yashasvi Jaiswal Abhishek Sharma-Yashasvi Jaiswal

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 24 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

Team India for T20 World Cup 2024: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग का फाइनल 26 मई 2024 को खेला जाएगा, उसके चंद दिनों बाद टी20 वर्ल्ड कप की जंग शुरू होगी. भारतीय टीम इस बार इस ख‍िताब जीतने की दावेदार है, टीम इंड‍िया का ऐलान 1 मई से पहले होना है. ऐसे में ओपन‍िंग पोजीशन को लेकर कई ख‍िलाड़‍ियों में रेस दिख रही है.

Advertisement

रोहित शर्मा का इस पोजीशन पर रहना तय है, वहीं कई क्रिकेट व‍िशेषज्ञ और दिग्गज ख‍िलाड़ी विराट कोहली को भी इस पोजीशन पर खेलते हुए देखना चाहते हैं. यशस्वी जायसवाल का बल्ला भी आईपीएल में आख‍िरकर चल गया, उन्होंने मुंबई के ख‍िलाफ 60 गेंदों पर 104 रन बनाए. इसमें 9 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. जायसवाल का स्ट्राइक रेट 173.33 रहा. वहीं युवराज के शागिर्द अभ‍िषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद के ल‍िए जिस तरह तूफानी अंदाज में खेल रहे हैं, वह भी एक दावेदार बन गए हैं. 

विराट कोहली और रोहित शर्मा (गेटी/फाइल)

ऐसे में रोहित शर्मा के साथ इस आईपीएल के प्रदर्शन के बाद वर्ल्ड कप 2024 के ल‍िए 3 ओपनर बहुत ही मजबूत तौर पर नजर आ रहे हैं. पहले बात करते हैं यशस्वी जायसवाल की. जायसवाल ने मुंबई के ख‍िलाफ जयपुर के मानस‍िंह स्टेडियम में शानदार शतक जड़ा, इस तरह वो अब कुल मिलाकर 8 आईपीएल मैचों में 1 शतक जड़कर कुल 225 रन बना चुके हैं.यशस्वी का फॉर्म में आना इसल‍िए भी जरूरी है कि वह भारत के हाल‍िया टी20 सीरीज में स्पेशल‍िस्ट ओपनर रहे हैं. 

Advertisement

अब आते हैं विराट कोहली पर. कोहली को बतौर ओपनर ख‍िलाने की वकालत अब सौरव गांगुली ने की है. गांगुली ने कहा कि कोहली में दम है कि वो 40 गेंदों पर 100 रन बना सकते हैं. ऐसे में दादा के बयान के बड़े मतलब निकाले जा रहे हैं. किंग कोहली आईपीएल में फ‍िलहाल ऑरेन्ज कैप होल्डर हैं. वह 8 आईपीएल मैचों में अब तक 379 रन बना चुके हैं. इसमें उनका एवरेज 63.17 और स्ट्राइक रेट 150.39 है. कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से अकेले किला लड़ाने वाले ख‍िलाड़ी रहे हैं. कोहली ने आरसीबी के ल‍िए हर मैच में ओपन किया है. 

अब आते हैं सनराइजर्स हैदराबाद के इस बार के तुरुप के इक्के साबित हुए ओपनर अभ‍िषेक शर्मा पर. अभ‍िषेक शर्मा, युवराज सिंह के शागिर्द हैं. युवराज ने अभ‍िषेक को ट्रेनिंग दी है. अभ‍िषेक ने इस आईपीएल सीजन में 16 गेंदों में 27 मार्च 2024 को मुंबई इंडियंस के ख‍िलाफ मैच में अर्धशतक जड़ा था, इसके लिए वो 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे थे.

फि‍र चेन्नई के ख‍िलाफ 5 अप्रैल को हुए मैच में भी अभ‍िषेक ने 12 गेंदों पर 37 रन जड़ दिए. ज‍िसकी बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच में भी अभ‍िषेक 'प्लेयर ऑफ द मैच' थे. अभ‍िषेक ने अब तक 7 आईपीएल मैचों में 257 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका एवरेज 36.71और स्ट्राइक रेट 215.96 का है. 

Advertisement

हैदराबाद ने अब तक (23 अप्रैल तक) 7 मैच खेले हैं. 5 बार हैदराबाद जीती है, 2 में उसे हार म‍िली है. अभ‍िषेक भी बतौर ओपनर वर्ल्ड कप के लिए एक प्रबल दावेदार तो बन गए हैं. 

आंकड़ों के ल‍िहाज से समझें भारत के लिए किस-किस ख‍िलाड़ी ने टी20 में ओपन‍िंग करते हुए क्या कारनामा किया है. जो अभी भी मौजूदा समय में खेल रहे हैं. 

ख‍िलाड़ी   मैच   रन एवरेज   स्ट्राइक रेट 100 50 चौके छक्के 
रोहित शर्मा 117 3493  32.34 142.10 05 24 325 169
केएल राहुल 55 1826  36.52 136.98 00 21 147 84
श‍िखर धवन 68 1759 27.92  126.36 00 11 191 50
ईशान किशन 27  662 24.51 122.36 00 04 73 26
यशस्वी जायसवाल 17 502 33.46 161.93 01 04 55 28
ऋतुराज गायकवाड़ 18 500 35.71 140.05 01 03 49 20
विराट कोहली 400 57.14 161.29 01 02 48 11
शुभमन गिल 14 335 25.76  147.57 01 01 31 16
अंज‍िक्य रहाणे 17   324 20.25 114.89 00 01 27 06
सूर्यकुमार यादव 135  33.75 168.75 00 01 12 08
संजू सैमसन 4 105  26.25 164.06 00 01 12 05
ऋषभ पंत 5 71 14.20 136.53 00 00 10 03
श्रेयस अय्यर 1 64 64.00 160.00 00 01 08 02
दीपक हुड्डा 1 47 NA 162.06 00 00 06 02
द‍िनेश कार्तिक 2 29 14.50   100.00 00 00 04 02
पृथ्वी शॉ 1 00 0.00 0.00 00 00 00 00

 नोट: ये सभी उन ख‍िलाड़‍ियों के बतौर भारतीय ओपनर टी20 के आंकड़े हैं, जो अभी भी भी क्रिकेट में एक्ट‍िव हैं.    
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement