महज 28 रन पर ऑल आउट हो गई टीम, 7 खिलाड़ी 0 पर लौटे

थाईलैंड चियांग माई के जिमखाना क्लब में सऊदी अरब के खिलाफ चीन की पूरी टीम 12.4 ओवर में 28 रन पर ढेर हो गई.

Advertisement
चीन का बल्लेबाज चीन का बल्लेबाज

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

एक ओर जहां भारत में आईपीएल की धूम मची हैं, वहीं चीन की क्रिकेट की संभावनाओं को झटका लगा है. आईसीसी वर्ल्ड लीग रीजनल क्वालिफायर मुकाबले में सऊदी अरब के खिलाफ चीन की पूरी टीम 12.4 ओवर में 28 रन पर ढेर हो गई. इतना ही नहीं उसे 50 ओवर के मुकाबले में 390 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. यह मैच थाईलैंड के चियांग माई के जिमखाना क्लब में खेला गया. इस टूर्नामेंट में मेजबान थाईलैंड के अलावा भूटान, बहरीन, कुवैत और कतर की टीमें भाग ले रही हैं.

Advertisement

एक्स्ट्रा के 13 रन शामिल
चीन के सात बल्लेबाज बगैर खाता खोले पैवेलियन लौट गए. बाकी तीन बल्लेबाजों ने 3, 6, 6* रन से ज्यादा नहीं बना पाए. इस पारी में 13 रन एक्स्ट्रा से बने. शाहबाज रशीद ने हैट्रिक ली. गेंदबाजी में भी चीन फिसड्डी साबित हुआ. इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए सऊदी अरब ने उनके खिलाफ 418 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

फिर भी यह रिकॉर्ड नहीं
इसके बावजूद सबसे कम स्कोर का यह रिकॉर्ड नहीं है. 50 ओवर के मैच में न्यूनतम स्कोर की बात करें, तो वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम बारबाडोस के खिलाफ 2007 में महज 18 रन पर सिमट गई थी. वनडे इंटरनेशनल का न्यूनतम स्कोर 35 रन है, जब 2004 में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को इतने कम रन पर समेट दिया था.

 Scorecard from Division 1 of the WCL, where China have been bowled out for 28 in response to Saudi Arabia's 418: https://t.co/6KPcKWrqmr pic.twitter.com/EgF5QPxsZb

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement