... and India are World Cup champions!: भारतीय महिला टीम ने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2023 जीतकर इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर भारत यह टूर्नामेंट जीतने वाला पहला देश बन गया है. भारतीय टीम की खिताबी जीत में उसके गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई. इस जीत में भोपाल की सौम्या तिवारी की भी अहम भूमिका रही. बैटिंग ऑलराउंडर सौम्या ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में विजयी रन बनाकर टीम को अपनी पहली ICC ट्रॉफी जीतने में मदद की.
17 वर्षीय सौम्या तिवारी के पिता मनीष तिवारी ने 'आजतक' के साथ यह खुशी साझा करते हुए कहा, 'जब अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप जीता तो मेरी बेटी ने फोन करके मुझसे कहा कि पापा जो हमने सोचा था वो हमने पूरा कर लिया. हमने वर्ल्ड कप जीत लिया है. जब उसने ये कहा तो मुझे यह एक सपना जैसा लगा कि वास्तव में भारत की टीम ने विश्व कप जीत लिया.'
बता दें कि आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से हुआ. इस महामुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. फाइनल मुकाबले में अर्चना देवी और टिटास साधु का जलवा देखने को मिला. दोनों ही खिलाड़ियों ने भारत के लिए शानदार बॉलिंग की. वहीं, सौम्या तिवारी का भी काफी अच्छा प्रदर्शन रहा.
सौम्या तिवारी भोपाल की रहने वाली हैं और भारतीय क्रिकेट अंडर-19 महिला टीम की अच्छी प्लेयर हैं. 5 साल की उम्र से क्रिकेट खेलने का शौक रखने वालीं सौम्या ने 11 साल में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. भोपाल के अरेरा क्रिकेट एकेडमी में 2015 में ट्रेनिंग लेकर सौम्या ने 15 दिनों के अंदर ही सीनियर क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना ली थी.
सौम्या के पिता ने कहा, 'सौम्या टीवी पर क्रिकेट देखकर बोलती थी कि मैं भी क्रिकेट खेलूंगा. वो बचपन से ही लड़कों जैसे बात करती है और अपना लुक भी लड़कों जैसे रखती है. उसने जिद करके क्रिकेट पैड, ग्लव्स और बैट ले लिया था और फिर वो लेदर बॉल के साथ क्रिकेट खेलती थी. उसे मोहल्ला क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था. तब हमें लगा कि इसकी क्रिकेट में काफी दिलचस्पी है फिर इसको हमने क्रिकेट एकेडमी जॉइन करवा दी थी और 15 दिनों के अंदर ही ये सीनियर क्रिकेट टीम का हिस्सा बन गई थी, जहां ये 28 साल तक की प्लेयर्स के साथ क्रिकेट खेलती थी.' सौम्या ने क्रिकेट की ट्रेनिंग कोच सुरेश चैनानी से ली है.
सौम्या के पिता आगे बताते हैं. 'सौम्या का फेवरेट क्रिकेटर विराट कोहली हैं और सभी साथी प्लेयर्स और उसके दोस्त उसे विराट कोहली या VK बुलाते हैं, क्योंकि वो शॉट भी विराट जैसे ही मारती है और जर्सी भी नंबर 18 पहनती हैं. वुमन टीम में सौम्या को स्मृति मंधाना काफी पसंद हैं. वहीं, क्रिकेट के अलावा सौम्या को स्केचिंग, पेंटिंग का काफी ज्यादा शौक है. वो किसी का भी स्केच आसानी से बना लेती है. साथ ही सौम्या लिखने का शौक भी रखती है और एक पर्सनल डायरी लिखती है.'
सौम्या अपनी फिटनेस का भी खास ध्यान रखती हैं और हर दिन एक्सरसाइज करती हैं. फील्ड पर जाने से पहले वह 40 मिनट अपना वर्कआउट करती है. साथ ही उनके पिता ने घर में ही एक छोटा जिम तैयार कर दिया है, ताकि वह अपना वर्कआउट आसानी से कर सकें. अभी सौम्या सेंट जोसेफ स्कूल, भोपाल में है और 12वीं क्लास में है. आगे सौम्या अपना करियर क्रिकेट में ही बनाना चाहती हैं.
शैली आचार्य