Jasprit Bumrah, IND vs PAK T20 World Cup 2024: हारा हुआ मैच जिताने वाले को बुमराह कहते हैं... 'यॉर्कर किंग' के सामने पाकिस्तान नेस्तनाबूद, पड़ोसियों के उड़े होश

भारत ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैच में छह रनों से हरा दिया. भारतीय टीम की जीत के सूत्रधार 'यॉर्कर किंग' जसप्रीत बु्मराह रहे. बुमराह की धांसू गेंदबाजी ने पड़ोसियों के होश उड़ा दिए. बुमराह की गेंदबाजी देखकर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग हतप्रभ थे.

Advertisement
Jasprit Bumrah (@BCCI) Jasprit Bumrah (@BCCI)

aajtak.in

  • न्यूयॉर्क,
  • 10 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में शानदार जीत हासिल की. 9 जून (रविवार) को न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए 120 रनों का टारगेट मिला था, मगर भारत की दमदार गेंदबाजी के आगे उसकी एक ना चली.

बूम-बूम बुमराह ने ऐसे पलट दिया पूरा मैच

Advertisement

भारतीय टीम की जीत के सूत्रधार 'यॉर्कर किंग' जसप्रीत बु्मराह रहे. बुमराह की धांसू गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज बेबस नजर आए. 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे बुमराह ने चार ओवरों में महज 14 रन देकर तीन विकेट लिया. बुमराह की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर ही भारतीय टीम मैच पलटने में कामयाब रही. भारतीय टीम को पहली सफलता बुमराह ने ही दिलाई थी, जब उन्होंने पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर विपक्षी कप्तान बाबर आजम को चलता किया. 

बाबर इस दिग्गज तेज गेंदबाज की लेंथ बॉल को पढ़ नहीं पाए और फर्स्ट स्लिप में सूर्यकुमार यादव को कैच दे बैठे. बुमराह ने इसके बाद 15वें ओवर की पहली गेंद पर पाकिस्तान को सबसे बड़ा झटका दिया, जब उन्होंने मोहम्मद रिजवान को क्लीन बोल्ड कर दिया. रिजवान का आउट होना, मैच का टर्निंग पॉइंट रहा क्योंकि वो पूरी तरह क्रीज पर सेट हो चुके थे.

Advertisement

आखिरी दो ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 21 रन बनाने थे और उसके पांच विकेट हाथ में थे. यहां से पाकिस्तान की उम्मीदें इफ्तिखार अहमद पर टिकी थीं, लेकिन 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर बुमराह ने उन्हें भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इफ्तिखार फुल-टॉस गेंद को सही से टाइम नहीं कर पाए और अर्शदीप सिंह ने कैच लपक लिया. पाकिस्तान की पारी के 19वें ओवर में सिर्फ तीन रन बने.

फिर भारतीय कप्तान रोहित ने आखिरी ओवर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को दिया. उस समय क्रीज पर शाहीन आफरीदी और इमाद वसीम मौजूद थे. अर्शदीप ने पहली ही गेंद पर इमाद को कैच आउट कराया और पाकिस्तान की थोड़ी-बहुत बची उम्मीद भी खत्म कर दी. आफरीदी और नसीम शाह ने मिलकर उस ओवर में जरूर 11 रन बनाए, मगर तब तक मैच पाकिस्तान के हाथों से फिसल चुका था.

बुमराह की गेंदबाजी देखकर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग हतप्रभ थे. सहवाग ने ट्वीट किया, 'हार से जीतने वाले को बुमराह कहते हैं, क्या शानदार स्पैल था और न्यूयॉर्क में एक बहुत ही विशेष जीत थी.'

बुमराह की रोहित शर्मा ने जमकर की तारीफ

जसप्रीत बुमराह की कप्तान रोहित शर्मा ने जमकर तारीफ की थी. रोहित ने मैच के बाद कहा, 'बुमराह लगातार मजबूत होते जा रहे हैं. हम सभी जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं. उनके बारे में ज्यादा बात नहीं करेंगे. हम चाहते हैं कि वह पूरे विश्व कप में इसी मानसिकता के साथ खेलें. वह एक जीनियस खिलाड़ी हैं, यह हम सभी जानते हैं.'

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की पाकिस्तान पर यह आठ मैचों में सातवीं जीत रही. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी जीत रही. इससे पहले उसने आयरलैंड को भी आठ विकेट से हराया था. दूसरी ओर पाकिस्तान टीम की यह लगातार दूसरी हार रही. पाकिस्तान को अमेरिका ने भी हरा दिया था.

टी20 वर्ल्ड कप में किसी टीम के खिलाफ सर्वाधिक जीत
7 भारत बनाम पाकिस्तान
6 पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
6 श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज

टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे कम लक्ष्य का बचाव
119 जिम्बाब्वे हरारे 2021
120 भारत न्यूयॉर्क 2024 *
128 ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 2010
130 इंग्लैंड अबू धाबी 2012
131 जिम्बाब्वे पर्थ 2022

टी20 वर्ल्ड कप में सफलतापूर्वक डिफेंड हुए सबसे कम स्कोर
120 श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड चटगांव 2014
120 भारत बनाम पाकिस्तान न्यूयॉर्क 2024 *
124 अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज नागपुर 2016
127 न्यूजीलैंड बनाम भारत नागपुर 2016
129 साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड लॉर्ड्स 2009

टी20 में भारत द्वारा सफलतापूर्वक डिफेंड किए गए सबसे कम स्कोर
120 बनाम पाकिस्तान न्यूयॉर्क 2024 *
139 बनाम जिम्बाब्वे हरारे 2016
145 बनाम इंग्लैंड नागपुर 2017
147 बनाम बांग्लादेश बेंगलुरु 2016

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement