T20 World Cup 2024, USA vs IRE Highlights: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शुक्रवार (14 जून) को संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और आयरलैंड का मुकाबला होना था, जो बारिश एवं गीली आउटफील्ड के चलते हो नहीं पाया. मैच रद्द होने के साथ ही यूएसए ने सुपर 8 में जगह बना ली. वहीं पाकिस्तान टीम का पत्ता कट गया. यही नहीं पाकिस्तान के साथ-साथ कनाडा और आयरलैंड की टीम भी सुपर 8 की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई.
मैच में टॉस तक नहीं हो पाया
मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में होना था, मगर बारिश के चलते मैदानी हालात इतने खराब हो गए थे कि टॉस भी संभव नहीं हो सका. अमेरिका सुपर 8 में पहुंचने वाली छठी टीम है. भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुका है. यानी अब तक सुपर 8 में छह टीमें पहुंच चुकी हैं और केवल दो स्पॉट बचे हैं.
बता दें कि अमेरिका-आयरलैंड के बीच मैच धुलने के चलते दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला. ऐसे में अमेरिकी टीम के 5 अंक हो गए और वो सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर गई. अब पाकिस्तानी टीम 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीत भी लेती है तो भी वह 4 अंकों तक ही पहुंच सकेगी. हालांकि उस मैच के भी धुलने की पूरी संभावना है.
भारत पहले ही कर चुका क्वालिफाई
इस समय ग्रुप-ए की अंकतालिका में भारतीय टीम 6 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है और वह सुपर 8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. जबकि अमेरिकी टीम 5 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है और उसने भी सुपर 8 में एंट्री ले ली. अमेरिका ने पाकिस्तान और कनाडा को हराया था, जबकि भारत के हाथों उसे हार मिली थी. पाकिस्तान टीम 2 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है. इसके बाद कनाडा और आयरलैंड का नंबर आता है.
T20 World Cup Coverage | Points Table | T20 World Cup 2024 Schedule | Player Stats
आयरलैंड-यूएसए मैच को कराने के लिए ग्राउंड स्टाफ ने काफी मेहनत की. अंपायर्स ने कई मर्तबा मैदान का औचक निरीक्षण किया. भारतीय समयानुसार जब 10.45 मिनट पर अंपायर निरीक्षण करने आए तो मैच होने की उम्मीदें जगीं. लेकिन फिर थोड़ी ही देर बाद बारिश शुरू हो गई. इसके बाद अंपायर्स और मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने मैच को रद्द करना ही मुनासिब समझा.
यूएसए ने हासिल की ये उपलब्धि
यूएसए ने सुपर-8 में पहुंचने के साथ ही खास उपलब्धि हासिल की है. ये ऐसा सातवां मौका है जब किसी एसोसिएट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर स्टेज (8/10/12) में जगह बनाई. इससे पहले आयरलैंड (2009), नीदरलैंड्स (2014 और 2022), अफगानिस्तान (2016), नामीबिया (2021) और स्कॉटलैंड (2021) की टीमें ऐसा कर चुकी हैं.
aajtak.in