T20 World Cup Rules: टी-20 वर्ल्ड कप मैच में आई बारिश या हो गया टाई, तो क्या होगा? ये है ICC का नियम

टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो गया है और अगले डेढ़ महीने फैन्स को जबरदस्त क्रिकेट के मुकाबले देखने को मिलेंगे. आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए कई नियम बनाए हैं, अगर किसी मैच में बारिश आती है या फिर मैच टाई होता है तब क्या नियम लागू होगा. जानिए...

Advertisement
T20 World Cup Rules T20 World Cup Rules

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है, 16 अक्टूबर को श्रीलंका और नामीबिया के बीच पहला मैच खेला गया. इसी के साथ टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के लिए 16 टीमों के बीच जंग शुरू हो गई है. अब हर किसी की नज़रें टिकी हैं कि इस बार चैम्पियन कौन बनता है, अब जब टूर्नामेंट शुरू हुआ है तो उससे जुड़े नियमों को जानना भी जरूरी है. 

अगर वर्ल्ड कप के मैच में बारिश आ जाए, या कोई मैच टाई हो जाए तब क्या होगा. आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए अलग-अलग नियम बनाए हैं, जिनके अनुसार चीज़ें आगे बढ़ेंगी. पहले क्वालिफाइंग राउंड और उसके बाद सुपर-12 स्टेज में प्वाइंट सिस्टम के अनुसार टीमें अपने मिशन में आगे बढ़ेंगी. 

Advertisement

क्लिक करें: आज से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज, कौन दावेदार, कितना मिलेगा इनाम, जानें हर जवाब

क्या कहता है आईसीसी का नियम? 
प्वाइंट सिस्टम के अनुसार, टूर्नामेंट में किसी मैच में जीत पर 2 प्वाइंट मिलेंगे, जबकि हार पर ज़ीरो प्वाइंट मिलेंगे. कोई मैच टाई होता है, रद्द होता है या फिर मैच का नतीजा नहीं निकलता है तो दोनों टीमों में 1-1 प्वाइंट बांट दिया जाएगा. क्वालिफाइंग और सुपर-12 राउंड के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं है, यानी अगर मैच रद्द हुआ तो वह रद्द ही माना जाएगा. 

रिजर्व डे किन मैच के लिए है?
आईसीसी ने रिजर्व डे सिर्फ प्लेऑफ मुकाबलों के लिए रखे हैं. यानी दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे है. अगर इन मैच के दिन बारिश आती है या किसी अन्य वजह से मैच नहीं होता है, तो रिजर्व डे पर मुकाबला करवाया जाएगा. हालांकि, पहली कोशिश रहेगी कि मैच को उसी दिन पूरा करवाया जाए, भले ही ओवर कम करने पड़ें. 

परिस्थितियों के अनुसार, अगर पांच ओवर भी फेंकने की स्थिति नहीं बनती है तब रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा. अगर मैच अपने समय पर शुरू होता है और बीच में बारिश आ जाती है और मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाता है, तब रिजर्व डे पर वहीं से मैच आगे बढ़ेगा जहां रुका था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement