Suryakumar Yadav T20 WC: 'मारने का मूड नहीं हो रहा...', फिर अगली ही बॉल पर चलते बने सूर्यकुमार यादव, Video

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव का जलवा देखने को मिला. सू्र्या ने 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अर्धशतक बनाने के बाद सूर्या ने साथी प्लेयर अक्षर पटेल से कहा कि उन्हें अब गेंदों को मारने का मूड नहीं हो रहा है. सूर्या की ये बातें स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई. अगली बॉल पर सूर्या आउट भी हो गए.

Advertisement
Suraykumar Yadav Suraykumar Yadav

aajtak.in

  • ब्रिसबेन,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का शानदार प्रदर्शन जारी है. सोमवार (17 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा के मैदान में आयोजित प्रैक्टिस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अपनी 33 बॉल की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया. उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम सात विकेट पर 186 रनों का विजयी स्कोर खड़ा करने में सफल रही.

Advertisement

सूर्यकुमार पूरे पारी के दौरान बेखौफ अंदाज में बैटिंग की और उन्होंने बहुत सारे पैडल और स्वीप शॉट्स खेलकर पचासा पूरा किया. अर्धशतक बनाने के बाद सूर्या ने साथी प्लेयर अक्षर पटेल से कहा कि यार अब गेंदों को मारने का मूड नहीं हो रहा है. सूर्या की ये बातें स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई. खास बात यह है कि इसके ठीक बाद सूर्या अपना विकेट गंवा बैठे. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

वेस्टर्न AUS के खिलाफ भी किया था कमाल

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले प्रैक्टिस मुकाबले में जब भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी. तब सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार पारी खेलकर भारतीय टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया था. उस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 35 बॉल में 52 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे. फिर दूसरे मैच में उनका नहीं खेलना भारतीय टीम को भारी पड़ गया था. सूर्या से टी20 वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद है.

Advertisement

सूर्या का शानदार इंटरनेशनल रिकॉर्ड

31 साल के सूर्यकुमार यादव ने अभी तक भारत के लिए 34 टी20 और 13 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टी20 में सूर्या ने 38.70 की औसत से 1045 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 9 अर्धशतक शामिल रहे. सूर्यकुमार यादव ने यह शतक जुलाई महीने में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एवं आखिरी टी20 मैच में लगाया था. वनडे इंटरनेशनल में सूर्या ने 34 की औसत से 340 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले.

केएल राहुल ने भी जड़ी फिफ्टी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 186 रन बनाए. केएल राहुल ने 33 बॉल पर सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं, सूर्यकुमार ने 50 और दिनेश कार्तिक ने 20 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए केन रिचर्ड्सन ने 30 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.

शमी ने आखिरी ओवर में किया कमाल

187 रनों के टारगेट के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर्स में 180 रनों पर सिमट गई हो गई. कंगारू टीम के लिए कप्तान एरॉन फिंच ने 76 और मिचेल मार्श ने 35 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम के मोहम्मद शमी स्टार परफॉर्मर रहे. शमी ने एक ओवर में 4 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. वहीं तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार ने दो, जबकि अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला. भारतीय टीम अब अपने अगले प्रैक्टिस गेम में 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड का सामना करेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement