Chris Gayle T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में हुआ था धमाल, आया था क्रिस गेल का तूफान

टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मुकाबले में क्रिस गेल का धमाका देखने को मिला था. 2007 के उस वर्ल्ड कप में गेल ने जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में यादगार शतकीय पारी खेली थी. पहला टी20 वर्ल्ड कप भारतीय टीम के लिए ऐतिहासिक रहा था. एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

Advertisement
क्रिस गेल (@AFP) क्रिस गेल (@AFP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

टी-20 वर्ल्डकप 2022 का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर होना है. पिछले साल की तरह इस बार भी कुल 16 टीमें इस मेगा इवेंट में भाग लेने जा रही है. अबकी बार टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है, लेकिन असली जंग की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी जब सुपर-12 मुकाबलों का बिगुल बजेगा. सुपर-12 के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा.

Advertisement

गेल ने पहले ही मैच में मचाया था धमाल

टी20 वर्ल्ड कप का यह आठवां संस्करण होने जा रहा है. पहली बार टी20 वर्ल्ड कप साल 2007 में साउथ अफ्रीकी धरती पर खेला गया था. उस दौरान वर्ल्ड कप का पहला मैच मेजबान साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच आयोजित हुआ, जहां क्रिस गेल की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली थी. गेल ने महज 57 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेल डाली, जिसमें 10 छक्के और 7 चौके शामिल रहे.

इस दौरान क्रिस गेल और डेवोन स्मिथ ने 145 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी. डेवोन स्मिथ ने 34 गेंदों का सामना करते हुए कुल 35 रन बनाए थे. इन दोनों के अलावा टॉप ऑर्डर के बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए थे. इसके बावजूद क्रिस गेल के तूफानी शतक ने विंडीज टीम ने 20 ओवर्स में 6 विकेट पर 205 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया.

Advertisement

साउथ अफ्रीका ने जीता था वह मैच

क्रिस गेल के शतक के बावजूद वेस्टइंडीज को उस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. ग्रीम स्मिथ की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीकी टीम ने 17.4 ओवर में ही दो विकेट खोकर 206 रनों का टारगेट हासिल कर लिया. हर्षल गिब्स ने 55 गेंदों पर 90 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के लगाए. जस्टिन केंप ने भी 22 गेंदों पर 46 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे थे.

भारतीय टीम ने जीता वर्ल्ड कप का खिताब

2007 के वर्ल्ड कप का खिताब भारतीय टीम ने अपने नाम किया था. जोहानिसबर्ग में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 रनों से मात दी थी. उस फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने गौतम गंभीर के 75 रनों की बदौलत पांच विकेट पर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में मिस्बाह के 43 रनों के बावजूद पाकिस्तान टीम 152 रनों पर सिमट गई.

43 साल के क्रिस गेल ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं लिया है लेकिन उन्हें विंडीज के लिए अब खेलने का मौका भी नहीं मिल रहा है. गेल ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2021 के वर्ल्ड कप में खेला था. टी20 क्रिकेट में में 14 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. गेल ने अबतक 455 टी20 पारियों में 36.22 के एवरेज और 145.4 की स्ट्राइक रेट से 14,562 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 88 अर्धशतक निकले हैं. टी20 क्रिकेट में गेल अबतक 1,056 छक्के लगा चुके हैं, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है. क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी गेल के ही नाम है.

Advertisement

गेल का इंटरनेशनल करियर

गेल ने अब तक 301 वनडे मैचों में 37.83 की औसत से 10,480 रन बनाए हैं, जिसमें 25 शतक और 54 अर्धशतक शामिल रहे. वनडे इंटरनेशनल में क्रिस गेल के नाम 167 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 46 रन देकर 5 विकेट रहा है. गेल ने वेस्टइंडीज के लिए 103 टेस्ट मैचों में 42.18 की औसत से 7214 रन बनाए हैं, जिसमें 15 शतक और 37 अर्धशतक शामिल रहे.  क्रिकेट के इस सबसे बड़े प्रारूप में गेल ने 73 विकेट भी विकेट चटकाए हैं. गेल‌ ने अब तक 79 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भी भाग लिया है, जिसमें उन्होंने 27.92 की औसत से 1899 रन बनाए. टी20 इंटरनेशनल में गेल ने दो शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement