T20 World CUP 2022: श्रीलंका नहीं... इस टीम को मिली भारत के ग्रुप में एंट्री, सुपर-12 में होगा मुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के एक मुकाबले में यूएई ने नामीबिया को सात रनों से शिकस्त दी. नामीबियाई टीम की हार के साथ ही नीदरलैंड ने सुपर-12 स्टेज में प्रवेश कर लिया है. खास बात यह है कि नीदरलैंड भारत के ग्रुप में आ गई हैं. ऐसे में भारत और नीदरलैंड के बीच अब 27 अक्टूबर को मुकाबला होने जा रहा है.

Advertisement
नीदलैंड की टीम नीदलैंड की टीम

aajtak.in

  • जिलॉन्ग,
  • 20 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है. गुरुवार को  खेले गए क्वालिफाइंग राउंड ग्रुप-ए के मुकाबले में यूएई ने नामीबिया को सात रनों से हरा दिया. इस हार के साथ ही नामीबिया की टीम जहां प्रतियोगिता से बाहर हो गई. वहीं नीदरलैंड और श्रीलंका ने सुपर-12 स्टेज के लिए क्वालिफाई कर लिया है. यूएई की टीम पहले ही प्रतियोगिता से आउट हो गई थी.

Advertisement

नीदरलैंड ने क्वालिफाइंग राउंड-1 के ग्रुप-ए में श्रीलंका के बाद दूसरा स्थान हासिल किया. इसके चलते उसे सुपर-12 स्टेज के ग्रुप-2 में एंट्री मिली है जिसमें भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश की टीमें शामिल है. इसके साथ भारत से नीदरलैंड का मुकाबला 27 अक्टूबर को होना तय हो चुका है. इस ग्रुप-2 में एक और टीम की भी एंट्री होगी जिसका फैसला 21 अक्टूबर को होने वाले ग्रुप-बी के क्वालिफाइंग मैचों के बाद होगा.

श्रीलंका ने की ग्रुप-1 में एंट्री

श्रीलंका टीम की बात करें तो उसने क्वालिफाइंग राउंड-1 में अपने ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया है जिसके चलते वह सुपर-12 स्टेज के ग्रुप-1 में पहुंची है. उस ग्रुप में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान की टीम पहले से ही शामिल है. ग्रुप-1 में भी आने वाली एक टीम का फैसला 21 अक्टूबर को होने वाले ग्रुप-बी के क्वालिफाइंग मैचों के बाद ही होगा.

Advertisement

ऐसा रहा दोनों टीमों का मुकाबला...

पहले बैटिंग करते हुए यूएई ने तीन विकेट पर 148 रन बनाए थे. मुहम्मद वसीम ने 41 बॉल पर 50 रनों की पारी खेली थी, जिसमें तीन छक्के और एक चौके शामिल रहे. इसके अलावा सीपी रिजवान ने 43 और बासिल हमीद ने नाबाद 25 रनों का योगदान दिया. जवाब में डेविड विसे के 55 रनों के बावजूद नामीबियाई टीम आठ विकेट पर 141 रन ही बना पाई.

मैच के आखिरी ओवर में नामीबिया को 14 रन बनाने थे, लेकिन मुहम्मद वसीम ने केवल छह रन दिए और विसे का विकेट लेकर नामीबिया की उम्मीदें तोड़ दी. यूएई की ओर से बासिल हमीद और जहूर खान ने दो-दो विकेट हासिल किए. नामीबिया अगर जीत दर्ज करती तो वह सुपर-12 में पहुंच जाती.

तीन स्टेज में खेला जा रहा वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप 2022 कुल तीन स्टेज में खेला जा रहा है, जिसमें राउंड 1, सुपर-12 और प्लेऑफ मुकाबले शामिल हैं. इसटूर्नामेंट में भाग ले रही 16 में से 8 टीमों ने सीधे ग्रुप-12 स्टेज के लिए क्वालिफाई किया है, जबकि बाकी 4 टीमें क्वालिफिकेशन राउंड जीतकर इसमें जगह बनाने वाली थी. अब दो टीमों श्रीलंका और नीदरलैंड ने इसमें जगह बना ली है.

क्वालिफिकेशन राउंड में 4-4 टीमों का दो ग्रुप बनाया गया है. इसमें अपने-अपने ग्रुप में टॉप-2 में रहने वाली टीम सुपर12 स्टेज तक पहुंचेगी. फिर सुपर-12 स्टेज में 6-6 टीमों के दो ग्रुप होंगे, जिसमें अपने ग्रुप में रहने वाली टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बना लेंगी.

Advertisement

राउंड-1 
ग्रुप A: श्रीलंका, यूएई, नीदरलैंड, नामीबिया 
ग्रुप B: आयरलैंड, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज

सुपर-12
ग्रुप 1: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ग्रुप-A विनर (श्रीलंका), ग्रुप-B रनर-अप 
ग्रुप 2: भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, ग्रुप-A रनर-अप (नीदरलैंड), ग्रुप-B विनर

टीम इंडिया का पहला मुकाबला PAK से

भारतीय टीम इस वर्ल्डकप में खिताबी सूखे को खत्म करने के इरादे से उतरने जा रही है. उसका पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में होना है. इसके बाद 27 अक्टूबर को ग्रुप-A की रनरअप टीम नीदरलैंड से उसका मैच होगा. फिर रोहित ब्रिगेड 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और 2 नवंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी. फिर टीम इंडिया सुपर-12 स्टेज का आखिरी मैच छह नवंबर को ग्रुप-B की विनर टीम का सामना करेगी.

टी20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले (भारतीय समयानुसार):

23 अक्टूबर  बनाम पाकिस्तान,  दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न
27 अक्टूबर बनाम नीदरलैंड, दोपहर 12.30 बजे, सिडनी
30 अक्टूबर बनाम साउथ अफ्रीका, शाम 4.30 बजे, पर्थ
2 नवंबर बनाम बांग्लादेश, दोपहर 1.30 बजे, एडिलेड
6 नवंबर बनाम ग्रुप-बी विनर, दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement