सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी मंगलवार (11 अक्टूबर) से शुरू हो रही है. अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी इस टूर्नामेंट में दिल्ली की ओर से हिस्सा ले रहे हैं. ईशांत शर्मा काफी अरसे से टीम इंडिया से बाहर हैं, ऐसे में वह वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ईशांत अभ्यास सत्र में कड़ी मेहनत कर रहे और वह दिल्ली के तेज गेंदबाजों को सलाह देने की अतिरिक्त जिम्मेदारी उठाने के लिए भी तैयार हैं. दिल्ली की टीम सैयद मुश्ताक अली राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट में मंगलवार को जयपुर में मणिपुर के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेगी.
नीतीश राणा को बनाया गया कप्तान
नये सत्र के लिए दिल्ली की तैयारी अच्छी नहीं कही जा सकती क्योंकि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने महज 10 दिन पहले अभय को शर्मा को नया कोच बनाया है. साथ ही आईपीएल के स्टार खिलाड़ी नीतीश राणा को प्रदीप सांगवान की जगह टीम का कप्तान बनाया गया है. मुख्य कोच अभय शर्मा इन मौजूदा चुनौतियों से वाकिफ हैं.
उन्होंने कहा, 'हमारे पास तैयारी का समय कम था लेकिन हम माहौल को बेहतर करने में सफल रहे। मैंने सभी खिलाड़ियों से बात की है और सभी शुरुआती मैच से प्रभाव डालने के लिए तैयार है. हमने टीम को एकजुट करने के लिए कल एक सत्र का आयोजन किया था. इसमें सीनियर खिलाड़ियों सहित सभी ने भाग लिया था. हमने ऐसा माहौल बनाया है ताकि अनुभवी प्लेयर्स को कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जा सके.'
ईशांत अतिरिक्त जिम्मेदारी का लुत्फ ले रहे: अभय
पिछले सत्र की गलतियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'यह मेरा पहला सत्र है और मैं अतीत के बारे में बात नहीं करना चाहता. हम उससे सीख सकते हैं. अगर हम अपनी-अपनी भूमिकाओं को बेहतर तरीके से निभा कर खेल की गति को नियंत्रित कर सकें तो हम बेहतर स्थिति में होंगे. ईशांत की मौजूदगी पर उन्होंने कहा कि टीम में वह सबसे अनुभवी गेंदबाज है और उन्हें सौंपी गई अतिरिक्त जिम्मेदारी का लुत्फ उठा रहे हैं.
कोच ने आगे कहा, 'हमने ईशांत को एक निश्चित भूमिका दी है और वह वास्तव में सभी गेंदबाजों की मदद कर रहे हैं. कपिल देव के बाद 100 टेस्ट में खेलने वाले वह एकमात्र भारतीय तेज गेंदबाज हैं. वह परिस्थितियों को किसी से भी बेहतर तरीके से पढ़ सकते हैं.' उधर विश्व कप विजेता भारत अंडर -19 कप्तान यश ढुल टी20 डेब्यू करने के लिए भी तैयार हैं. यश ढुल ने पिछले सत्र में शानदार खेल दिखाया था.
पिछले साल खेला आखिरी टेस्ट
ईशांत आखिरी बार पिछले साल कानपुर में हुए भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में खेलते नजर आए थे. ईशांत शर्मा ने अब तक अपने करियर में 105 टेस्ट में 311 विकेट लिए हैं. उन्होंने 80 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं. इसमें ईशांत ने वनडे में 115 और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 8 विकेट लिए हैं.
aajtak.in