Virat Kohli Rohit Sharma: 'विराट-रोहित दलीप ट्रॉफी में खेलते तो...', टीम इंडिया के दिग्गज ने क्यों दिया ये बयान

रोहित शर्मा और विराट कोहली के दलीप ट्रॉफी से बाहर होने पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना का बयान सामने आया है. रैना का मानना है कि इन दोनों दिग्गजों को दलीप ट्रॉफी में खेलना चाहिए था.

Advertisement
Rohit Sharma, Virat Kohli Rohit Sharma, Virat Kohli

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद से कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली इस समय ब्रेक पर हैं. भारतीय टीम को अब 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इससे पहले 5 सितंबर से घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी भी होनी है, जिसमें कोहली-रोहित-जसप्रीत बुमराह को छोड़कर ज्यादातर सीनियर प्लेयर खेलते नजर आएंगे.

रोहित-विराट के दलीप ट्रॉफी से बाहर होने पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना का बयान सामने आया है. रैना का मानना है कि इन दोनों दिग्गजों को दलीप ट्रॉफी खेलना चाहिए था. रैना के मुताबिक भारतीय टीम ने काफी समय से रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेला है. ऐसे में खिलाड़ियों को रेड बॉल से प्रैक्टिस की जरूरत होगी. भारत को आगामी दिनों में बांग्लादेश के अलावा न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट मैच खेलने हैं. हालांकि रैना ने ये जरूर कहा कि परिवार के साथ समय बिताना भी महत्वपूर्ण है.

Advertisement

'परिवार के साथ समय बिताना महत्वपूर्ण...'

रैना ने स्पोर्ट्स तक से कहा, 'उन्हें खेलना चाहिए था क्योंकि आईपीएल के बाद से हमलोगों ने लाल गेंद से क्रिकेट नहीं खेला है. अगर आप व्यस्त घरेलू सत्र में जा रहे हैं, तो आपको लाल गेंद से अभ्यास की जरूरत है. मुझे लगता है कि वे काफी परिपक्व हैं और उन्हें पता है कि खिलाड़ियों के तौर पर क्या करना चाहिए. कई बार परिवार के साथ समय बिताना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है.'

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टेस्ट विशेषज्ञों को स्पष्ट कर दिया था कि जब वे राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं होते हैं तो उन्हें घरेलू मैचों के लिए तैयार रहना चाहिए. हालांकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए इस नियम में अपवाद तय किए गए थए. यह उनकी इच्छा पर निर्भर करेगा कि वे खेलना चाहते हैं या नही. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा, मोहम्मद स‍िराज और उमरान मल‍िक दलीप ट्रॉफी से बाहर, जानें क्यों हुआ ऐसा... इन ख‍िलाड़‍ियों को मौका

बोर्ड चाहता है कि टेस्ट खिलाड़ी बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले कम से कम एक दलीप ट्रॉफी मैच खेलें. दलीप ट्रॉफी में टीम-ए की कप्तानी शुभमन गिल, टीम-बी की कमान अभिमन्यू ईश्वरन और टीम-सी की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है. बता दें यह दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट 5 सितंबर से खेला जाएगा.

टूर्नामेंट के पहले दौर के लिए चार टीमों
भारत ए: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विद्वत कवेरप्पा, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत. 

भारत बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर खान, नीतीश कुमार रेड्डी*, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी , एन जगदीसन (विकेटकीपर). 

भारत सी: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, ऋतिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वारियर. 

भारत डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (डब्ल्यूके),सौरभ कुमार. 
नोट: नीतीश कुमार रेड्डी की दलीप ट्रॉफी में भागीदारी फिटनेस के अधीन है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement