Sunil Gavaskar on RCB, IPL 2025: पाटीदार, कोहली और कार्त‍िक... RCB क्यों मचा रही IPL में धमाल, गावस्कर ने बताई 3 वजह

आरसीबी ने सीजन के 20 वें मैच में विराट कोहली (67) और कप्तान रजत पाटीदार (64) के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत 5 विकेट पर 221 रन बनाने के बाद मुंबई इंडियंस को 9 विकेट पर 209 रन पर रोककर इस टीम के खिलाफ 2015 के बाद पहली बार जीत दर्ज की.

Advertisement
Virat Kohli and Rajat Patidar. (@BCCI) Virat Kohli and Rajat Patidar. (@BCCI)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. आरसीबी ने सीजन के 20वें मैच में विराट कोहली (67) और कप्तान रजत पाटीदार (64) के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत 5 विकेट पर 221 रन बनाने के बाद मुंबई इंडियंस को 9 विकेट पर 209 रन पर रोककर इस टीम के खिलाफ 2015 के बाद पहली बार जीत दर्ज की.

Advertisement

आरसीबी की टीम मौजूदा आईपीएल में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. उसने चेन्नई के चेपॉक में 17 साल में अपनी पहली जीत हासिल की और वानखेड़े स्टेडियम में छह मैचों की हार का सिलसिला खत्म किया है. आरसीबी फिलहाल 6 अंक प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. उसका अगला मैच 10 अप्रैल को बेंगलुरु में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ होगा.

अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनके सहज रवैए ने टीम को वर्षों की निराशा के बाद आखिरकार आईपीएल में सफलता की राह खोजने में मदद की है. उन्होंने कोहली की भी तारीफ की. वहीं टीम के साथ जुड़े मेंटर द‍िनेश कार्त‍िक के रोल को सराहा. 

गावस्कर ने जियोस्टार से कहा, ‘कप्तान के रूप में पाटीदार सहज नजर आते हैं. उनकी टीम ने 17 वर्षों में खिताब नहीं जीता है और अब उसके खिलाड़ी समझते हैं कि जीतने के लिए क्या करने की जरूरत है. एक सहज और संयमित कप्तान के साथ टीम के साथ जुड़े अन्य लोग भी अपना पूरा योगदान दे रहे हैं.’

Advertisement

गावस्कर ने आरसीबी के मेंटर (मार्गदर्शक) दिनेश कार्तिक की भूमिका की भी सराहना की.उन्होंने कहा, ‘उसके पास कई सीनियर लोग हैं जो हमेशा मदद करने के लिए तैयार रहते हैं. उसके पास मजबूत सहयोगी स्टाफ है. उसके सहयोगी स्टाफ में दिनेश कार्तिक जैसा व्यक्ति है जिनके प्रभाव के बारे में लोग पर्याप्त बात नहीं करते हैं.’

गावस्कर ने कहा, ‘दिनेश कार्तिक उस तरह का व्यक्ति है जो युवा खिलाड़ियों के साथ समय बिताता है. उनका मार्गदर्शन करता है और उन्हें इनपुट देता है. रजत भाग्यशाली है कि उसे एक ऐसी टीम मिली है जो सफलता के लिए भूखी है.’

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि विराट कोहली की लंबे शॉट खेलने की इच्छा ने उन्हें और भी बड़ा खतरा बना दिया है.

उन्होंने कहा, ‘कोहली इस बार शुरू से ही लंबे शॉट खेलने का इरादा रखते हैं. पहले वह अपनी पारी में बाद में इस तरह के शॉट खेलते थे, लेकिन अब वह पहली गेंद से जोखिम लेना चाहते हैं और इससे बहुत बड़ा अंतर आ रहा है.’

गावस्कर ने मुंबई इंडियंस (MI) के खराब फॉर्म में चल रहे सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा से भी अपने शॉट चयन पर ध्यान देने के लिए कहा. उन्होंने कहा,‘जब वह पावर प्ले में आउट हो जाते हैं, तो दुख होता है. फिर चाहे वह मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हों या भारत के लिए. मुझे लगता है कि उसके शॉट चयन में थोड़ा सुधार की जरूरत है.’

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement