कर रहा था विकेटकीपिंग, सिर पर बल्ला लगने से हुई मौत

पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना कल पश्चिम बंगाल के कल्याणी थाना क्षेत्र में घटी, जिसमें 21 साल के कौशिक आचार्य को क्रिकेट खेलने के दौरान सिर पर चोट लगी थी.

Advertisement
घटना पश्चिम बंगाल के कल्याणी थाना क्षेत्र में घटी घटना पश्चिम बंगाल के कल्याणी थाना क्षेत्र में घटी

विश्व मोहन मिश्र

  • कल्याणी (पश्चिम बंगाल) ,
  • 23 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

क्रिकेट का मैदान एक बार फिर ऐसे हादसे का गवाह बना, जिसकी वजह से एक छात्र ने दम तोड़ दिया. क्रिकेट खेलने के दौरान सिर में चोट लगने से पैरामेडिकल स्टूडेंट की मौत हो गई.

पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना कल पश्चिम बंगाल के कल्याणी थाना क्षेत्र में घटी, जिसमें 21 साल के कौशिक आचार्य को क्रिकेट खेलने के दौरान सिर पर चोट लगी थी.

Advertisement

बताया जाता है कि विकेटकीपिंग के दौरान छात्र के सिर पर बल्ले से चोट लगी. दरअसल, उस वक्त उसके बैचमेट संदीप मिश्रा ने शॉट खेलने की कोशिश की थी और बल्ला विकेटकीपर के सिर के पिछले हिस्से में जा लगा.

चोटिल छात्र को कल्याणी के जेएनएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वह मुर्शिदाबाद का रहने वाला था.

तीन साल पहले कोलकाता के ईस्ट बंगाल क्लब के क्रिकेटर अंकित केशरी की मौत हुई थी. बंगाल क्रिकेट संघ के सीनियर वनडे नॉकआउट मैच खेल रहे अंकित कैच लेने की कोशिश करते हुए साथी खिलाड़ी से टकरा गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement