सैंडपेपर गेट के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन ने हाल ही में एक विवाद के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. एशेज सीरीज से ठीक एक महीने पहले फिर से ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने एक मुश्किल चुनौती है. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के सेलेक्टर्स ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से संपर्क कर स्टीव स्मिथ को दोबारा ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालने का प्रस्ताव रखा है.
पहले एशेज टेस्ट में अब सिर्फ कुछ दिनों का ही समय बचा है, ऐसे में बोर्ड और स्मिथ को जल्द मिलकर इस फैसले पर विचार करना होगा.
स्टीव स्मिथ इसके पहले 2018 तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे और उन्हें दक्षिण अफ्रीका में हुए सैंडपेपर गेट के बाद टीम की कप्तानी छोड़नी पड़ी थी और उन पर क्रिकेट से 1 साल का बैन भी लगा था.
इसी दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान ही टिम पेन को कप्तान नियुक्त किया गया था. स्टीव स्मिथ के साथ तेज गेंदबाज पैट कमिंस का नाम भी इस रेस में आगे चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड पैट कमिंस को कप्तान और स्टीव स्मिथ को उप-कप्तान नियुक्त करने के बारे में भी सोच रहा है.
बैन के बाद स्टीव स्मिथ ने जोरदार वापसी की थी और इंग्लैंड में खेली गई पिछली एशेज सीरीज में उन्होनें सबसे ज्यादा (774) रन बनाए थे. एशेज सीरीज का पहला मुकाबला 8 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा. इंग्लैंड में 2019 में खेली गई ऐशेज सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई थी लेकिन गत-विजेता होने के नाते अभी एशेज ट्रॉफी ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास ही है.
एशेज बचाने की चुनौती के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान अनुभवी स्टीव स्मिथ के हाथों में जाना सकारात्मक साबित हो सकता है. वहीं स्टीव स्मिथ को भी अपनी पुरानी बातों को भुलकर बतौर कप्तान नए सिरे शुरुआत करने की भी चुनौती रहेगी. स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 34 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 18 में जीत और 10 में हार का सामना करना पड़ा है.
aajtak.in