क्या स्टीव स्मिथ के कारण एशेज जीतेगा ऑस्ट्रेलिया? कप्तान ने किया साफ

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कहा है कि स्टीव स्मिथ की वापसी से टीम मजबूत होगी और उनके एशेज सीरीज पर अपना कब्जा बनाए रखने की संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी.

Advertisement
Steve Smith Steve Smith

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कहा है कि स्टीव स्मिथ की वापसी से टीम मजबूत होगी और उनके एशेज सीरीज पर अपना कब्जा बनाए रखने की संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी.

स्मिथ को एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन जोफ्रा आर्चर की गेंद कान के नीचे गर्दन पर लग गई थी. इसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे और कुछ देर बाद लौट कर आए थे. लेकिन बाद में उन्हें परेशानी हुई और वह टेस्ट मैच से बाहर हो गए.

Advertisement

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने स्मिथ के हवाले से लिखा, 'स्टीव स्मिथ के न खेलने से मुझे नहीं लगता कि हमने सामने वाली टीम को जीतने का कोई मौका दिया. स्मिथ के बिना कई लोगों ने हमें कमजोर कर दिया था.'

उन्होंने कहा, 'विश्व का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज वापस आ रहा है.' पेन ने कहा, 'हम अपनी रणनीति और प्रक्रिया पर बने रहेंगे. मुझे लगता है कि यह काफी अच्छे से चल रहा है. मैंने उस मैच के बाद भी कहा था कि अगर हम वही चीजें करते रहें तो हम हर मैच जीतने का दम रखते हैं.'

स्मिथ चार सिंतबर से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में वापसी करेंगे. तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने लगभग जीत हासिल कर ली थी, लेकिन बेन स्टोक्स की नाबाद 135 रनों की पारी के दम पर इंग्लैंड मैच जीत ले गई. पेन ने कहा, 'हम आगे बढ़ चुके हैं. हम मैनचेस्टर के लिए तैयार हैं. टीम अच्छी स्थिति हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement