स्टार इंडिया ने 16,347 करोड़ रुपये में खरीदा IPL का प्रसारण अधिकार

स्टार इंडिया को टीवी और डिजिटल के लिए 2018 से 2022 तक राइट्स हासिल हुए हैं.

Advertisement
आईपीएल ट्रॉफी आईपीएल ट्रॉफी

विश्व मोहन मिश्र

  • मुंबई,
  • 04 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

आखिरकार स्टार इंडिया ने सर्वाधिक 16,347.50 करोड़ रु. की बोली लगाकर आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के प्रसारण अधिकार खरीद लिये हैं. स्टार इंडिया को टीवी और डिजिटल के लिए 2018 से 2022 तक राइट्स हासिल हुए हैं. उल्लेखनीय है कि इससे पहले सोनी के पास टीवी और डिजिटल के अधिकार थे.

2009 में सोनी चैनल ने आईपीएल के प्रसारण अधिकारों को 1.63 अरब डॉलर में नौ साल के लिए वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप से खरीदा था. वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप ने बीसीसीआई से 10 साल के लिए आईपीएल के प्रसारण अधिकार हासिल किए थे.

Advertisement

इस बार पिछले 10 साल की तुलना में दोगुनी से भी ज्यादा की बोली लगी है.

इस मौके पर स्टार इंडिया के चेयरमैन उदय शंकर ने कहा, 'हमारा मानना है कि आईपीएल एक शक्तिशाली संपत्ति है और हम यह भी जानते हैं कि डिजिटल और टीवी के स्तर पर इस टूर्नामेंट के मूल्य को प्रशंसकों के बीच और अधिक रूप से बढ़ाया जा सकता है. हम इस अधिकार को हासिल करने के बाद देश में इस खेल के विकास के प्रति अधिक प्रतिबद्ध रहेंगे.'

आईपीएल मीडिया अधिकारों को दो भागों ब्रॉडकास्ट और डिजिटल (इंटरनेट और मोबाइल) में बांटा गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक बोली में हिस्सा लेने के लिए सहमति देने वाले कुल 24 कंपनियों में से 14 ने ही हिस्सा लिया. याहू, अमेजॉन और ईएसपीएन डिजिटल ने हिस्सा नहीं लिया. 2008 में जब आईपीएल शुरू हुआ था तब मुश्किल से छह कंपनियों ने इसके लिए बोली लगाई थी और यह सभी टेलिविजन कंपनियां थीं.

Advertisement

#IPLMediaRights 📸 Photos - BCCI CEO @RJohri, @SonyTV & @reliancejio teams pic.twitter.com/XfxvaId87i

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement