Sri Lanka Vs Bangladesh Highlights: बांग्लादेश का सुपर-चार में जीत से आगाज, श्रीलंकाई टीम को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हराया

SL vs BAN Super 4, Asia Cup 2025: श्रीलंका की टीम ने ग्रुप स्टेज में अपने तीनों मुकाबले जीते थे. दूसरी तरफ बांग्लादेश को इकलौती हार श्रीलंका के विरुद्ध मिली थी.

Advertisement
एशिया कप में सुपर-चार के शुरुआती मैच में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला हुआ (Photo: Getty Images) एशिया कप में सुपर-चार के शुरुआती मैच में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला हुआ (Photo: Getty Images)

aajtak.in

  • दुबई,
  • 20 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

एशिया कप 2025 में अब सुपर-चार के मुकाबले शुरू हो गए हैं. सुपर-चार का पहला मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 20 सितंबर (शनिवार) को खेला गया. दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को चार विकेट से हरा दिया. बांग्लादेश को जीत के लिए 169 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने एक गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

Advertisement

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच जब एशिया कप 2025 में पिछली बार मुकाबला हुआ था तो श्रीलंकाई टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी. अब बांग्लादेश की टीम ने उस हार का बदला ले लिया है.

क्ल‍िक करें: एश‍िया कप 2025 की प्वाइंट्स टेबल

बांग्लादेश की जीत में सलामी बल्लेबाज सैफ हसन और मिडिल ऑर्डर बैटर तौहीद हृदोय की अहम भूमिका रही. सैफ हसन ने 4 छक्के और दो चौके की मदद से 45 गेंदों पर 61 रन बनाए. वहीं तौहीद हृदोय ने 37 बॉल पर 58 रनों का योगदान दिया, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे. श्रीलंका के लिए वानिंदु हसारंगा और दासुन शनाका ने दो-दो विकेट झटके.

बांग्लादेश की इनिंग्स का स्कोरकार्ड: (169/6, 19.5 ओवर्स)

बल्लेबाज विकेट रन
सैफ हसन कैच डुनिथ वेलालगे, बोल्ड वानिंदु हसारंगा 61
तंजीद हसन तमीम बोल्ड नुवान तुषारा 0
लिटन दास कैच पथुम निसंका, बोल्ड वानिंदु हसारंगा 23
तौहीद हृदोय LBW दुष्मंथा चमरा 58
शमीम हुसैन नाबाद 14*
जेकर अली बोल्ड दासुन शनाका 9
महेदी हसन कैच कुसल मेंडिस, बोल्ड दासुन शनाका 0
नसुम अहमद नाबाद 1*

विकेट पतन: 1-1 (तंजीद हसन तमीम, 0.5 ओवर), 60-2 (लिटन दास, 6.3 ओवर), 159-4 (तौहीद हृदोय, 18.3 ओवर), 168-5 (जेकर अली, 19.2 ओवर), 168-6 (महेदी हसन, 19.4 ओवर)

Advertisement

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट पर 168 रन बनाए. श्रीलंका के लिए दासुन शनाका ने 37 गेंदों पर नाबाद 64 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 छक्के और तीन चौके निकले. कुसल मेंडिस (34 रन), पथुम निसंका (22 रन) और कप्तान चरिथ असलंका (21 रन) ने भी उपयोगी योगदान दिया. बांग्लादेश की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा तीन और महेदी हसन ने दो विकेट चटकाए. तस्कीन अहमद को भी एक विकेट मिला.

श्रीलंका की पारी का स्कोरकार्ड: (168/7, 20 ओवर्स)

बल्लेबाज विकेट रन
पथुम निसंका कैच सैफ हसन, बोल्ड तस्कीन अहमद 22
कुसल मेंडिस कैच सैफ हसन, बोल्ड महेदी हसन 34
कामिल मिशारा बोल्ड महेदी हसन 5
कुसल परेरा कैच लिटन दास, बोल्ड मुस्ताफिजुर रहमान 16
दासुन शनाका नाबाद 64*
चरिथ असलंका रन आउट (तौहीद हृदोय/लिटन दास) 21
कामिंदु मेंडिस कैच लिटन दास, बोल्ड मुस्ताफिजुर रहमान 1
वानिंदु हसारंगा कैच तंजीद हसन, बोल्ड मुस्ताफिजुर रहमान 2
डुनिथ वेलालगे नाबाद 0*

विकेट पतन: 44-1 (पथुम निसंका, 4.6 ओवर), 58-2 (कुसल मेंडिस, 7.4 ओवर), 65-3 (कामिल मिशारा, 9.1 ओवर), 97-4 (कुसल परेरा, 13.4 ओवर), 154-5 (चरिथ असलंका, 18.1 ओवर), 156-6 (कामिंदु मेंडिस, 18.4 ओवर), 158-7 (वानिंदु हसारंगा, 18.6 ओवर)

Advertisement

इस मुकाबले के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम में दो बदलाव किए. रिशाद हुसैन और नुरुल हसन ये मुकाबला खेलने नहीं उतरे. उनकी जगह महेदी हसन और शोरिफुल इस्लाम को प्लेइंग-11 में जगह मिली. दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम ने उसी प्लेइंग-11 को खिलाने का फैसला किया, जिसने उसे अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जीत दिलाई थी.

क्ल‍िक करें: एश‍िया कप 2025 का फुल शेड्यूल

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरिथ असलंका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंदु मेंडिस, वानिंदु हसारंगा, डुनिथ वेलालगे, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा.

बांग्लादेश की प्लेइंग XI: सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement