Chamari Athapaththu | SA vs SL ODI | highest chase in women's odi: श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम ने 17 अप्रैल को साउथ अफ्रीका को पोटचेफस्ट्रूम में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में 6 विकेट से मात दी. इस नतीजे से ज्यादा इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया. दरअसल, महिला क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ किया 300 प्लस का टारगेट चेज हुआ. इससे पहले कभी भी इतना बड़ा स्कोर महिला वनडे क्रिकेट में चेज नहीं हुआ था.
इस मैच में श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने 195 रनों की पारी खेली जो महिला क्रिकेट का तीसरा हाइएस्ट स्कोर रहा. उन्होंने अपनी पारी में में 139 गेंदों का सामना किया और 26 चौके और पांच छक्के लगाए यानी कुल मिलाकर 31 बाउंड्री. जिससे श्रीलंकाई टीम 44.3 ओवर्स में टारगेट तक पहुंच गई. अटापट्टू ने इस मुकाबले में 78 गेंदों में शतक पूरा किया, जो उनका नौवां वनडे शतक था. उन्होंने बाद में छक्का लगाकर मैच फिनिश किया.
इससे पूर्व साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वूलवार्ट ने शानदार बल्लेबाजी की और 147 गेंदों में नाबाद 184 रन बनाए, उनकी पारी में 23 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इस तरह साउथ अफ्रीकी टीम ने पांच विकेट पर 301 रनों का स्कोर खड़ा किया, लेकिन साउथ अफ्रीकी गेंदबाज इस स्कोर को डिफेंड नहीं कर सके.
श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा
श्रीलंका महिला टीम वनडे में 300 से अधिक रनों के टारगेट को चेज करने वाली पहली टीम तो बनी ही, वहीं उसने इस फॉर्मेट में सबसे बड़े स्कोर को चेज करने के ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 289 रन का स्कोर चेज किया था.
पहली बार एक ही मैच में 175+ का रिकॉर्ड
लॉरा वूलवार्ट और चमारी अटापट्टू एक ही वनडे में (पुरुष या महिला) में 175 से अधिक रन बनाने वाली पहली जोड़ी बन गई है. यह कारनामा भी क्रिकेट इतिहास में पहली बार बना.
चेज करते हुए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चमारी ने जो 195* रनों की नॉट आउट पारी खेली, वह अब महिला वनडे में टारगेट का पीछा करते हुए सबसे अधिक स्कोर है, साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ मेग लैनिंग ने इससे पहले चेज करते हुए 152* रन बनाए थे. वहीं केवल ग्लेन मैक्सवेल (2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ 201*) का वनडे में टारगेट का पीछा करते हुए इससे अधिक स्कोर है.
चमारी ने बनाया महिला वनडे का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर
चमारी के नाबाद 195 रन महिला वनडे में तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है, उनसे आगे अमेलिया केर (2018 में आयरलैंड के खिलाफ 232*) और बेलिंडा क्लार्क (1997 में डेनमार्क के खिलाफ 229*) हैं.
175+ का स्कोर बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी
चमारी अब महिला वनडे में 175 से अधिक रनों के व्यक्तिगत स्कोर मल्टीपल बार बनाने वाली पहली खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2017 वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 178 रन बनाए थे.
श्रीलंका ने पहली बार किया 300 का आंकड़ा पार
श्रीलंका ने पहली बार महिला वनडे में 300 का आंकड़ा पार किया. श्रीलंका के लिए यह दौरा यादगार रहेगा. उसने वनडे सीरीज 1-1 से बराबर की तो टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की.
WPL में ऐसा रहा है चमारी का प्रदर्शन
चमारी अटापट्टू महिला प्रीमियर लीग 2024 में यूपी वारियर्स की टीम से खेलती हुई दिखी थीं, जहां उन्होंने 4 मैचों में 28 रन और तीन विकेट लिए थे. वह टूर्नामेंट में लॉरेन बेल की जगह बतौर रिप्लेसमेंट शामिल हुई थीं.
aajtak.in