खेल रत्न सहित विभिन्न अवॉर्ड के लिए ई-मेल के जरिए मांगे नामांकन

खेल मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी के कारण लॉकडाउन को देखते हुए इस साल राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के दावेदारों से ई-मेल के जरिये नामांकन भेजने को कहा है.

Advertisement
इस साल राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के दावेदारों से ई-मेल के जरिये नामांकन भेजने को कहा गया है. इस साल राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के दावेदारों से ई-मेल के जरिये नामांकन भेजने को कहा गया है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

  • अप्रैल में शुरू हो वाली यह प्रक्रिया मई तक खिसक गई
  • अब नामांकन जमा कराने की अंतिम तारीख तीन जून है

खेल मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी के कारण लॉकडाउन को देखते हुए इस साल राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के दावेदारों से ई-मेल के जरिये नामांकन भेजने को कहा है. मंत्रालय प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न सहित अन्य खेल पुरस्कारों के लिए चयन की प्रक्रिया शुरू कर रहा है. आम तौर पर अप्रैल में शुरू हो वाली यह प्रक्रिया लॉकडाउन के कारण मई तक खिसक गई थी. लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है जो 17 मई तक चलेगा.

Advertisement

मंत्रालय के सर्कुलर के अनुसार, ‘कोविड-19 के प्रकोप के कारण लॉकडाउन के चलते नामांकन की कागजी प्रति भेजने की जरूरत नहीं है. नामांकन की आवेदक और सिफारिश करने वाले अधिकारियों के हस्ताक्षर वाली स्कैन प्रति आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि से पूर्व भेजी जा सकती है.’

नामांकन जमा कराने की अंतिम तारीख तीन जून तय की गई है. सर्कुलर के अनुसार, ‘अंतिम तारीख के बाद मिलने वाले नामांकन पर गौर नहीं किया जाएगा. किसी भी विलंब के लिए मंत्रालय जिम्मेदार नहीं होगा.’

ये भी पढ़ें ... रैना के लिए कैसे बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे, MSK प्रसाद ने किया खुलासा

राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों में विभिन्न पहलुओं को शामिल किया जाता है. खिलाड़ियों को देश का सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार दिए जाते हैं. कोचिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया जाता है, जबकि ध्यान चंद पुरस्कार लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए मिलता है.

Advertisement

इस साल के अर्जुन और खेल रत्न पुरस्कारों के लिए जनवरी 2016 से दिसंबर 2019 तक के प्रदर्शन पर विचार किया जाएगा. हर बार की तरह डोपिंग के दागी खिलाड़ियों या जिनके खिलाफ जांच चल रही है या लंबित है उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा.

खेल रत्न पुरस्कार विजेता को सात लाख 50 हजार, जबकि अर्जुन पुरस्कार विजेता को पांच लाख रुपये की इनामी राशि दी जाती है. पिछले साल पैरालंपियन दीपा मलिक और स्टार पहलवान बजरंग पूनिया को खेल रत्न पुरस्कार मिला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement