सौरव बोले- 2003 के पुरुष फाइनल की हार से भी ज्यादा चुभेगी महिला टीम की ये हार

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी महिला टीम के इस प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. आज तक के कार्यक्रम में सौरव ने कहा कि महिला टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है, वह यहां तक पहुंची है ये गर्व की बात है. लेकिन इस खेल के कारण भारत के महिला क्रिकेट में काफी बदलाव आएगा, और हम जल्द ही विश्वकप भी जीतेंगे.

Advertisement
दादा बोले- लड़कियों ने बढ़ाया देश का मान दादा बोले- लड़कियों ने बढ़ाया देश का मान

विक्रांत गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

भारत की बेटियों का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया. रविवार को खेले गए फाइनल में भारतीय टीम इंग्लैंड के हाथों हार गई. एक समय तो ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से मैच जीत जाएगी, लेकिन आखिर में मैच पूरी तरह से पलट गया. हार के बाद भारतीय क्रिकेट के सभी दिग्गजों समेत कई हस्तियों ने टीम इंडिया का मनोबल बढ़ाया और इस मुकाम तक पहुंचने के लिए शाबाशी दी.

Advertisement

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी महिला टीम के इस प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. आज तक के कार्यक्रम में सौरव ने कहा कि महिला टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है, वह यहां तक पहुंची है ये गर्व की बात है. लेकिन इस खेल के कारण भारत के महिला क्रिकेट में काफी बदलाव आएगा, और हम जल्द ही विश्वकप भी जीतेंगे.

गांगुली बोले कि यह हार 2003 वर्ल्ड कप फाइनल से ज्यादा चुभेगी, क्योंकि वह फाइनल एक तरह से एक तरफा हो गया था लेकिन इस मैच में हम 90 ओवर तक पकड़ बनाए हुए थे बस आखिर में मैच फिसल गया. इसलिए ये हार चुभेगी. सौरव ने कहा कि यंग प्लेयर्स को ये हार अगले वर्ल्ड कप तक चुभेगी, लेकिन जो सीनियर्स प्लेयर अगला वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगी उन्हें शायद जिंदगी भर तक ये हार चुभेगी.

Advertisement

टूटा देश का सपना

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप 2017 का खिताब जीतकर चौथी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. इस खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 228 रन बनाए और भारत को 229 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 48.4 ओवर में 219 रन ही बना पाई और इंग्लैंड ने ये मैच 9 रनों से जीतकर चौथी बार वर्ल्ड कप जीता. भारत की ओर से पूनम राउत ने 86 रनों की पारी खेली. जबकि हरमनप्रीत कौर ने 51 रन बनाए.

इंग्लैंड की ओर से अन्या श्रबसोल ने 6 विकेट लिए. भारतीय महिला टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीतने से चूक गई. इससे पहले साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में हराया था और आज इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 9 रनों से हराकर उनका वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ दिया. अन्या श्रब्सोल को फाइनल में शानदार बॉलिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जबकि इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 400 से ज्यादा रन बनाने वाली टैमी ब्यूमोंट को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement