भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया है. शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन मंधाना ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया है. उन्होंने डे-नाइट टेस्ट में शतक जड़ने का कारनामा किया है. इससे पहले विराट कोहली ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट में शतक (136 रन) जड़ा था.
भारतीय टीम ने कल स्कोर एक विकेट पर 132 रनों से आगे खेलना शुरू किया. पहले दिन 80 रनों के स्कोर पर नाबाद लौटने वाली मंधाना ने एलिस पैरी के ओवर की गेंद पर चौका जड़कर शानदार अंदाज में अपना सैकड़ा पूरा किया. शतकीय मुकाम तक पहुंचने के लिए मंधाना 170 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौके और एक छक्का जड़ा. आखिरकार वह 127 रनों (216 गेंदें, 22 चौके, 1 छक्का) की पारी खेलकर आउट हुईं.
स्मृति मंधाना महिला टेस्ट मैचों में शतक जड़ने वाली ओवरऑल नौवीं भारतीय बल्लेबाज हैं. संध्या अग्रवाल ने सबसे ज्यादा चार शतक जड़े और हेमलता काला ने दो शतक लगाए हैं. इसके अलावा शांता रंगास्वामी, शुभांगी कुलकर्णी, अंजू जैन, मिताली राज, थिरुष कामिनी, पूनम राउत और स्मृति मंधाना के नाम पर एक-एक शतक दर्ज हैं.
वैसे कप्तान मिताली राज महिला टेस्ट मैचों में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली भारतीय बल्लेबाज हैं. मिताली ने 2002 में टॉन्टन में इंग्लैंड के खिलाफ 214 रनों की शानदार पारी खेली थी. मिताली ने उस पारी के दौरान महिला टेस्ट मैचों में केरन रोल्टन के 204 रनों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था. बाद में 2004 में पाकिस्तानी बल्लेबाज किरन बलोच (242 रन) ने मिताली के 214 रनों को भी पीछे छोड़ दिया.
ऐसा है भारत-ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड
भारतीय महिला टीम अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई भी टेस्ट नहीं जीत पाई है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 9 टेस्ट मैच हुए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 4 टेस्ट जीते और 5 मैच ड्रॉ रहे. भारत ने 1977 में पर्थ के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहली बार टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद 1983-84 में भारतीय टीम ने अपनी धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली. फिर 1990-91 में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. उसके बाद 2006 में आखिरी बार दोनों टीमों ने टेस्ट मैच खेला.
aajtak.in