न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में डेब्यू करने के साथ ही भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने धमाल मचा दिया है. उन्होंने डेब्यू मैच में शतक जड़ते हुए कपिल देव, विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई दिग्गजों को कायल कर दिया है. फैंस भी उनसे काफी खुश हैं. यही कारण है कि अय्यर के शतक लगाने के बाद सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
यह वीडियो रोहित शर्मा ने ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो में श्रेयस अय्यर फिल्मी गाने शहरी बाबू पर डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो में वे अकेले नहीं हैं. उनके साथ टी-20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर भी नजर आ रहे हैं. यह वीडियो किसी होटल रूम का नजर आ रहा है.
दरअसल, भारतीय टी20 कप्तान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर को डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने पर खास अंदाज में बधाई दी है. रोहित ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'वेल डन श्रेयस अय्यर, सभी सही मूव्स के लिए.'
रोहित की कप्तानी में टी-20 सीरीज जीती
टीम इंडिया इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट की घरेलू सीरीज खेल रही है. इसमें रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर को बाहर रखा गया है. हालांकि, टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 की सीरीज खेली थी. उसमें श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा दोनों खेले थे. रोहित कप्तान थे. यह सीरीज भारत ने 3-0 से जीती थी.
कानपुर टेस्ट में अय्यर का शतक
श्रेयस अय्यर ने कानपुर टेस्ट से डेब्यू किया है. इस मैच की पहली पारी में श्रेयस अय्यर ने 171 बॉल पर शानदार 105 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 13 चौके जमाए और 2 छक्के भी जड़े. अय्यर ने इस शतक के साथ ही टेस्ट में भी अपनी जगह पक्की कर ली है. ऐसे में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. यह दोनों ही बल्लेबाज काफी समय से बड़ी पारी नहीं खेल सके.
aajtak.in