केवल कोहली की बजाय पूरी भारतीय टीम पर ध्यान दे न्यूजीलैंड: रॉस टेलर

Run machine Virat Kohli भारत के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत बुधवार को नेपियर में पहले वनडे से होगी. टीम इंडिया इस दौरे में पांच वनडे के अलावा तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलेगी.

Advertisement
Run-machine Virat Kohli Run-machine Virat Kohli

aajtak.in

  • नेपियर,
  • 21 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज रॉस टेलर ने सोमवार को अपनी टीम से आग्रह किया कि वह सीमित ओवरों की आगामी सीरीज में केवल रन मशीन विराट कोहली पर ध्यान देने की बजाय भारत के शीर्ष क्रम पर ध्यान केंद्रित रखे. इस दौरे की शुरुआत बुधवार को नेपियर में पहले वनडे से होगी. भारत इस दौरे में पांच वनडे के अलावा तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलेगा.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने हाल में टेस्ट सीरीज में कोहली को रोकने पर अधिक ध्यान दिया, लेकिन वह चेतेश्वर पुजारा थे, जिन्होंने उनके लिए परेशानी खड़ी की और ऐतिहासिक सीरीज जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. टेलर नहीं चाहते कि उनकी टीम भी यही रवैया अपनाए.

टेलर ने स्टफ.सीओ.एनजेड से कहा, ‘वह जबरदस्त बल्लेबाज है. मौजूदा दौर में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है. हर कोई उस पर ध्यान केंद्रित करेगा, लेकिन उनके शीर्ष क्रम में दो बेहतरीन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन हैं, जिनके बाद कोहली बल्लेबाजी के लिए आते हैं,’ टेलर ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में उंगली में चोट के बाद पहली बार मैक्लीन पार्क में पहले नेट सत्र में हिस्सा लिया.

उन्होंने कहा, ‘मैं अब टीम में अपनी भूमिका को अच्छी तरह से समझता हूं. मैंने अपने खेल पर काम किया और शुरू से स्ट्राइक रोटेट करने की कोशिश करता हूं. स्पिनरों के खिलाफ अलग अवसरों पर अलग तरह के शॉट लगाने से मेरे खेल में सकारात्मक बदलाव आया है.’ टेलर ने कहा, ‘लेकिन आप इंसान हैं और आपको नए सिरे से शुरुआत करनी होती है और भारत के खिलाफ खेलना रोमांचक होगा.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement